PM Modi Speech in Delhi Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैली की है. उन्होंने रैली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा निशाना साधा है. खासतौर पर उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को यमुना नदी में जहर मिलाने के आरोपों को लेकर जमकर लताड़ लगाई है. घोंडा में आयोजित रैली में उन्होंने केजरीवाल के इन आरोपों को घिनौना बताया और कहा,'यमुना के पानी में जहर मिलाने की बात कोई कैसे बोल सकता है? आपका प्रधानमंत्री भी यमुना का ही पानी पीता है. दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यमुना की सफाई की नहीं है, लेकिन बेशर्मी देखिए हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगा रहे हैं. ऐसे बयान से इनका चौंकाने वाला चरित्र सामने आ रहा है. ये बेशर्मी, बदनीयती और बेईमानी है.'

5 पॉइंट्स में पढ़िए रैली में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा-

1- 'दिल्ली को चाहिए डबल इंजन की सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'दिल्ली की जनता गरीबों के लिए घर बनवाने वाली, हर घर तक पानी पहुंचाने वाली सरकार चाहती है. दिल्ली भाजपा की डबर इंजन सरकार चाहती है. आप-दा के झूठे वादे अब नहीं चलेंगे. मुझे एक मौका दीजिए, मैं आपका ख्याल अपने परिवार की तरह रखूंगा. पांच फरवरी को आप-दा जाएगी और दिल्ली में भाजपा आएगी.'

2- यमुना की गंदगी को लेकर बोला AAP पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना नदी की गंदगी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल और AAP पर हमला बोला. उन्होंने बिना केजरीवाल का नाम लिए कहा,'हमारे पूर्वांचली साथियों से ये लोग हर साल गंदगी में छठ मैया की पूजा कराना चाहते हैं. अपने राजनीतिक स्वार्थ में ये लोग दिल्लीवालों को पानी के लिए तरसाना चाहते हैं. आप-दा वालों ने ऐसा घोर पाप किया है, जिसके लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. हो सकता है आपका इकोसिस्टम आपके इस पाप को ढकने की कोशिश करे, लेकिन दिल्ली और हरियाणा का बच्चा-बच्चा नहीं भूलेगा.'

3- 'हार के डर से बौखला गए हैं आप-दा वाले'
प्रधानमंत्री मोदी ने आप पर हार से डरने का आरोप लगाया. उन्होंने केजरीवाल के यमुना नदी में हरियाणा वालों द्वारा जहर मिलाने के आरोप को लेकर आप को घेरा. उन्होंने कहा,'हरियाणा वालों के बाल-बच्चे दिल्ली में नहीं रहते क्या? हरियाणा और दिल्ली के लोग अलग हैं क्या? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों को जहरीला पानी पिलाएंगे? दिल्ली में रहने वाला हर आदमी हरियाणा से आया यही पानी पीता है. पिछले 11 साल से आपका ये प्रधानमंत्री (खुद मोदी) भी वही पानी पीता है. इसी पानी को दिल्ली में सारे जस्टिस, जज पीते हैं. क्या जजों को मारने के लिए जहर देंगे? हार के डर से आप वाले बौखला गए हैं. ये क्या बोल रहे हैं? क्या देश के जजों को मारने का षडयंत्र चल रहा है?'

4- 50 मिनट की स्पीच में गिनाए आप के घोटाले
पीएम मोदी ने रैली के दौरान करीब 50 मिनट तक जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के घोटाले गिनाए. उन्होंने कहा कि आप-दा ने शराब घोटाला, शीशमहल घोटाला, शिक्षा घोटाला किया. उन्होंने रैली के दौरान मौजूद भीड़ का आभार जताया और कहा,'वर्किंग-डे होने पर भी आप इतनी विशाल संख्या में यहा पहुंचे हैं. यह दिल्ली के मूड को बता रहा है. दिल्ली के जनादेश के दर्शन दे रहा है. दिल्ली कह रही है कि आप-दा के बहाने अब और नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है कि आप-दा की लूट अब और नहीं चलेगी. मैं वादा करता हूं कि 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा सरकार बनेगी तो सारे वादे पूरे होंगे. ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी.'

5- कांग्रेस-आप ने बरबाद कर दी आपकी दो पीढ़ियां
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने 14 साल और आप ने 11 साल राज किया है. 21वीं सदी के 25 सालों में इनके राज आप लोगों ने देखे हैं, लेकिन दिल्ली की समस्या वहीं की वहीं है. वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, वहीं गलियों में बहता गंदा पानी और वही प्रदूषण है. इन 25 साल में कांग्रेस और आप ने आपकी दो पीढ़ियां बरबाद कर दी हैं. दिल्ली को इन हालात से आपका एक वोट निकाल सकता है. हमें 11 साल से लंबित काम करने के साथ ही अगले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी हैं.

'महाकुंभ में पुण्यात्माओं को खोकर दुखी हूं'
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से हुए हादसे पर भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं व्यथित हूं. कुछ पुण्यात्माओं को खोना दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. यूपी सरकार से लगातार इसे लेकर संपर्क में हूं. अब सब ठीक है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi assembly election 2025 pm narendra modi speech in delhi vikas rally yamuna river water arvind kejriwal mahakumbh stampede read delhi news
Short Title
'आपका पीएम भी पीता है यमुना का पानी' मोदी ने केजरीवाल के आरोप को बताया घिनौना, प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pm Narendra Modi ने दिल्ली में रैली के दौरान AAP पर जमकर हमला बोला है.
Caption

Pm Narendra Modi ने दिल्ली में रैली के दौरान AAP पर जमकर हमला बोला है.

Date updated
Date published
Home Title

'आपका पीएम भी पीता है यमुना का पानी' मोदी ने केजरीवाल के आरोप को बताया घिनौना, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
826
Author Type
Author