Delhi Assembly Election 2025: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान खत्म हुआ कांग्रेस-आम आदमी पार्टी का 'हनीमून' अब पूरी तरह 'तलाक' तक पहुंच गया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को ऐलान कर दिया है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) वह अकेले दम पर लड़ेगी. कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक (CWC Meeting) में इस बात पर फैसला लिया गया है. बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस दिल्ली में AAP के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अकेले दम पर सभी 70 विधानसभ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस फैसले की पुष्टि सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी कर दी है.

बैठक से निकलकर क्या बोले देवेंद्र यादव
सीडब्ल्यूसी बैठक से बाहर निकलने के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने साफ कहा,'दिल्ली में आप के साथ कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.' हालांकि सीडब्ल्यूसी मीटिंग से पहले ही कांग्रेस इस बात की घोषणा कर चुकी थी कि दिल्ली में वह आप के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. यह घोषणा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों में गठबंधन के लिए सहमति नहीं बनने और फिर आप की तरफ से अपने उम्मीदवार उतार दिए जाने के बाद की गई थी. सीडब्ल्यूसी बैठक में अब इस घोषणा पर फाइनल मुहर लग गई है.

बैठक में खरगे ने EVM को कोसा
CWC बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर EVM को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा,'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है. चुनाव आयोग को स्वतंत्र और साफ-सुथरे चुनाव सुनिश्चित करने चाहिए. महाराष्ट्र के रिजल्ट को कोई गणित सही साबित नहीं कर सकता. पोल पंडित भी महाविकास आघाड़ी (MVA) के लोकसभा में प्रदर्शन को देखने के बाद कंफ्यूजन में पड़ गए हैं. 

अगले चुनावों के लिए दी कार्यकर्ताओं को नसीहत
खरगे ने अगले कुछ महीनों के दौरान अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा,'राज्यों के चुनावों में उम्मीद से कमतर प्रदर्शन हमारे लिए चुनौती बन गए हैं. एकजुटता की कमी, एक-दूसरे के खिलाफ चुनावों में बयानबाजी हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं. पार्टी में सख्त अनुशासन की जरूरत है. हमारे पक्ष में चुनावी माहौल होना जीत की गारंटी नहीं देता है. इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. समय रहते सही रणनीति बनाकर और पार्टी को मजबूत करके ही जीत मिलेगी. हमें अपनी चुनावी रणनीति में सुधार करना होगा और दुष्प्रचार व झूठी खबरों का मुकाबला करने के तरीके तलाशने होंगे. हमें विधानसभा चुनावों के लिए एडवांस में तैयारी करनी होगी और मतदाता सूचियों की जांच करनी होगी.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Assembly Election 2025 cWc meeting updates congress denied alliance with aap rahul gandhi arvind kejriwal devendra yadav read delhi news
Short Title
दिल्ली में नहीं दिखेगा I.N.D.I.A ब्लॉक, कांग्रेस बोली- सारी सीटों पर अकेले लड़ें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi Arvind Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में नहीं दिखेगा I.N.D.I.A ब्लॉक, कांग्रेस बोली- सारी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

Word Count
505
Author Type
Author