Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जैसे तेजी पकड़ रहा है, राजनीतिक दलों के बीच सियासी पारा भी उतनी ही तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भाजपा (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी इसी गति से तेजी पकड़ रहे हैं. अब तक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बीच बयानबाजी चल रही थी. मंगलवार को आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर भी तीखे आरोप लगा दिए. आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आप (AAP) कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और धक्कामुक्की करने का आरोप रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया है. आतिशी ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर की है. यह शिकायत कालकाजी विधानसभा सीट इलाके में 92 आप कार्यकर्ताओं के एकसाथ भाजपा जॉइन करने के एक दिन बाद की गई है. इसे लेकर भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच इस इलाके में मारपीट भी हुई थी. 

पत्र में लगाया है निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित करने का आरोप
आतिशी ने मंगलवा को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने कालकाजी विधानसभा इलाके में आप कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की की है और उनके साथ मारपीट की है. उन्होंने बिधूड़ी के भतीजे पर निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी का सहारा लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं से कहा,'घर बैठो या तुम लोगों के हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. यह हमारा चुनाव है.' उन्होंने निर्वाचन आयोग से कालकाजी इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है ताकि वोटर्स और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

कालकाजी सीट पर आमने-सामने हैं बिधूड़ी-आतिशी
कालकाजी विधानसभा सीट इस बार दिल्ली चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी खुद चुनाव लड़ रही हैं, जिन्होंने साल 2020 में भी यह सीट जीती थी. भाजपा ने उनके सामने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा है, जिन्हें इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. रमेश बिधूड़ी दबंग छवि वाले नेता माने जाते हैं. कांग्रेस ने इन दोनों के सामने अलका लांबा (Alka Lamba) को टिकट दिया है. यह सीट साल 2015 में भी आप ने ही जीती थी.

बिधूड़ी लगातार कर रहे हैं आतिशी पर तीखी बयानबाजी
अपने बेबाक बयानों के लिए विवादों में रहने वाले रमेश बिधूड़ी विधानसभा चुनाव प्रचार में भी इनसे दूर नहीं रह सके हैं. वह कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और आप नेता व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कई विवादित बयान दे चुके हैं. इन बयानों के बाद हालांकि भाजपा आलाकमान ने भी उन्हें टाइट किया है, लेकिन इससे दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आप नेता भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को लगातार गुंडा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जिसके बाद 8 फरवरी को सभी सीटों की मतगणना के साथ परिणाम घोषित होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi assembly election 2025 Atishi accused bjp mp ramesh bidhuri nephew assaulting AAP workers in Kalkaji constituency writes to poll officer Read Delhi News
Short Title
आतिशी ने खोला नया मोर्चा, बिधूड़ी के भतीजे को बताया गुंडा, चुनाव आयोग को लिखा पत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ramesh bidhuri atishi
Date updated
Date published
Home Title

आतिशी ने खोला नया मोर्चा, बिधूड़ी के भतीजे को बताया गुंडा, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Word Count
527
Author Type
Author