Sanjeevani Yojana in Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2024) से पहले सभी राजनीतिक दलों में वोटर्स को लुभाने की होड़ लगी हुई है. इसके चलते रोज नईं चुनावी घोषणाएं हो रही हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इसी क्रम में बुधवार को बुजुर्गों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज करने के लिए 'संजीवनी योजना' शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें सभी कैटेगरी के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसे चुनाव से पहले केजरीवाल का चौथा दांव माना जा रहा है. इससे पहले केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये मंथली पेंशन, महिलाओं के लिए 1,000 रुपये महीने की आर्थिक सहायता और ऑटोवालों को 5 लाख रुपये तक का बीमा देनवे की घोषणा की थी. इसके बाद अब यह गेमचेंजर योजना लाई गई है, जिसे केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)' का जवाब माना जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना को AAP सरकार ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं होने दिया है, जिसे लेकर उसकी केंद्र सरकार से तकरार भी चल रही है.
क्या कहा केजरीवाल ने संजीवनी योजना लॉन्च करते समय
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत का ऐलान किया. उन्होंने कहा,'रामायण में लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान उनके इलाज के लिए संजीवनी बूटी लाए थे. आज मैं दिल्ली के बुजुर्गों के लिए हमारी सरकार की तरफ से संजीवनी योजना शुरू करने का ऐलान करता हूं.'
क्या रहेगा संजीवनी योजना का खाका
- संजीवनी योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा, जिनका पता राष्ट्रीय राजधानी के अंदर का है.
- केजरीवाल के मुताबिक, संजीवनी योजना के तहत होने वाले इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी यानी बीमार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.
- संजीवनी योजना लागू करने को आप कार्यकर्ता राजधानी के हर घर में जाकर बुजुर्गों का पंजीकरण करेंगे. इसी पंजीकरण से इलाज मिलेगा.
- केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि संजीवनी योजना में अमीर-गरीब का भेदभाव नहीं होगा यानी इसका लाभ सभी आय वर्ग को मिलेगा.
आयुष्मान भारत में क्या लाभ दे रही मोदी सरकार
- मोदी सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग कवर किए गए हैं.
- 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का व्यक्तिगत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
- आयुष्मान भारत के तहत इन बुजुर्गों की ज्यादातर गंभीर बीमारियों को कवर किया गया है, जिनमें आंखों से लेकर दिल और कैंसर तक से जुड़ी बीमारी शामिल हैं.
- आयुष्मान भारत की बुजुर्ग योजना में भी सभी आय वर्ग के लोगों को इलाज दिया जाएगा. इसके लिए अस्पताल में स्पेशल हेल्प डेस्क बनाए गए हैं.
- केंद्र की योजना देश के 13 हजार निजी और 17 हजार सरकारी अस्पतालों में लागू है यानी इनमें भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
क्यों चुनावी गेमचेंजर है दिल्ली में केजरीवाल की योजना
अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना को आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से गेमचेंजर माना जा रहा है. दरअसल दिल्ली में केंद्र सरकार और आप सरकार के बीच के झगड़े के चलते अब तक आयुष्मान योजना लागू नहीं है. केजरीवाल अब तक अपनी पार्टी की सरकार की हेल्थ स्कीम को केंद्र की आयुष्मान योजना से बेहतर बताकर टालते रहे हैं. दूसरी तरफ, केंद्र की भाजपा सरकार उन पर राजनीति के चलते दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने देने का आरोप लगाती रही है. ऐसे में अब आयुष्मान भारत जैसी ही योजना दिल्ली में लाकर उन्होंने भाजपा के इस आरोप की काट पूरी तरह तैयार कर ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए केजरीवाल लाए 'संजीवनी', जानें मोदी के 'आयुष्मान' से कितना है अलग