Delhi Airport Roof Collapsed: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (28 जून) की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की कैनोपी छत का एक हिस्सा भारी पोल समेत नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. इस हादसे के बाद हंगामा मच गया है. एकतरफ विपक्षी दलों ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को निशाने पर लिया है, वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर सुरक्षा का मुद्दा भी उठ गया है. इसके चलते केंद्र सरकार ने बेहद सख्त रुख दिखाया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट पर लगे ऐसे कैनोपीनुमा ढांचों का सेफ्टी ऑडिट कराने की तैयारी की है. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की पूरी बिल्डिंग और बाकी स्ट्रक्चर का निरीक्षण करने का आदेश दिया है. फिलहाल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
आइए 5 पॉइंट्स में आपको बताते हैं अब तक इस मामले में क्या हुआ है-
1. सरकार ने क्या बताया है हादसे के बारे में
नागर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारपू ने हादसे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जांच की. उन्होंने कहा,' एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के बाहर लगी कैनोपी का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण गिर गया है. हम इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हैं. हादसे में चार अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. हम उनका उपचार करा रहे हैं. मौके पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, फायर सेफ्टी टीम के साथ ही CISF और NDRF टीमों को भी लगाया गया है. हर कोई साइट पर मौजूद है और पूरे मलबे की जांच हो चुकी है. किसी अन्य की मौत नहीं हुई है.'
#WATCH | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu visited Delhi airport's Terminal-1, where a portion of canopy collapsed amid heavy rainfall today, killing one person and injuring several others. pic.twitter.com/2Skd7nvaKp
— ANI (@ANI) June 28, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Airport के टर्मिनल-1 की छत गिरने से 1 मरा, 5 घायल, सभी उड़ान रद्द, पढ़ें ताजा अपडेट
2.मृतक के परिवार को मिलेगा 20 लाख रुपये मुआवजा
मलबे नीचे दबने वाली अधिकतर गाड़ियां टैक्सी थीं, जिनके ड्राइवरों को चोट आई है. नायडू ने हादसे में मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 20 लाख रुपये और घायल होने वाले हर व्यक्ति को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.
3. टर्मिनल-1 की बिल्डिंग सील, DGCA करेगा सेफ्टी ऑडिट
केंद्रीय मंत्री ने कहा,'टर्मिनल-1 पर हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं. वहां जो हुआ है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है और उसकी पूरी तरह जांच की जाएगी. टर्मिनल की बची हुई बिल्डिंग भी बंद करके सील कर दी गई है. पूरी बिल्डिंग के सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और नागर उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दिए गए हैं. दोनों पूरी बिल्डिंग और बाकी स्ट्रक्चर की जांच करने के बाद रिपोर्ट देंगे.' नायडू ने कहा,'देश में जहां भी एयरपोर्ट पर ऐसे (कैनोपी) स्ट्रक्चर हैं, उनकी जांच होगी. इस हादसे की जांच के लिए एक्सपर्ट्स को भी लगाया जाएगा. उसके बाद जो रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.'
#WATCH | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu arrives at Delhi airport's Terminal-1, where a portion of canopy collapsed amid heavy rainfall today, killing one person and injuring several others. pic.twitter.com/ekG4kHdVIf
— ANI (@ANI) June 28, 2024
4. टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 और 3 पर शिफ्ट किए फ्लाइट ऑपरेशन
केंद्रीय मंत्री ने कहा,'टर्मिनल-1 को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. सारे ऑपरेशंस टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से जारी रखे जाएंगे. टर्मिनल-1 की बिल्डिंग एक्सपर्ट्स के जांच करने के बाद हरी झंडी दिखाने तक बंद रहेगी.' दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया कि SpiceJet ने टर्मिनल-1 पर आने वाली और वहां से जाने वाली अपनी सारी फ्लाइट्स को टर्मिनल-3 पर शिफ्ट कर दिया है, जबकि Indigo ने टर्मिनल-1 के अपने फ्लाइट ऑपरेशंस को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 के बीच बांट दिया है.
5. क्या तीन महीने पहले बनी हुई बिल्डिंग गिरी है?
केंद्रीय मंत्री ने उन अफवाहों का भी जवाब दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि टर्मिनल-1 पर जिस बिल्डिंग का हिस्सा गिरा है, वो 3 महीने पहले बनी थी और पीएम मोदी ने उसका उद्घाटन किया था. नायडू ने कहा,' यह झूठी अफवाह उड़ाई जा रही है. 3 महीने पुरानी जिस बिल्डिंग की बात हो रही है, वो दूसरी है. इस बिल्डिंग (जिसमें हादसा हुआ) का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने नहीं किया था, वो दूसरी बिल्डिंग थी. जिस बिल्डिंग की छत गिरी है, वो 2009 की बनी हुई है. हमने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Airport हादसे की DGCA करेगा जांच, बाकी एयरपोर्ट का भी सेफ्टी ऑडिट, पढ़ें 5 पॉइंट्स