Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते दिल्ली-NCR में शुक्रवार (15 नवंबर) से GRAP के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू हो गए हैं. इसके बावजूद दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) सुधरता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को भी AQI लेवल 450 के पार दर्ज हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में है. अब दिल्ली में ट्रैफिक जाम के कारण घंटों तक सड़कों पर वाहनों की भीड़ के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई है. इसके लिए दिल्ली में राज्य और केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों की खुलने और बंद होने की टाइमिंग अलग-अलग कर दी गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिये सभी से साझा की है. इसके अलावा GRAP-3 के तहत लगे प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने के लिए स्पेशल टीमों को सड़कों पर उतार दिया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण को काबू करने के लिए क्या-क्या कदम उठाया जा रहा है. पढ़ें इससे जुडे़ 5 अपडेट्स-

1. अब इन टाइमिंग्स पर खुलेंगे और बंद होंगे ऑफिस
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखे ट्वीट में कहा,'दिल्ली में ट्रैफिक जाम और उससे जुड़े प्रदूषण को रोकने के लिए ऑफिसों को अलग-अलग टाइमिंग पर खोलने-बंद करने का निर्णय लिया गया है.'

  • दिल्ली नगर निगम के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे.
  • केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक खोले जाएंगे.
  • दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगे.

Atishi

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, लोगों का जीना मुहाल, AQI हुआ 458

Traffic Pollution की है दिल्ली की जहरीली हवा में बड़ी हिस्सेदारी
दिल्ली की हवा को जहरीला करने और पूरे वातावरण को गैस चैंबर जैसा बनाने में वाहनों के धुएं के प्रदूषण की बड़ी हिस्सेदारी है. एक आकलन के हिसाब से दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के धुएं की 15% हिस्सेदारी पाई गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,'वाहनों का प्रदूषण मौजूदा स्थिति के लिए बड़ा कारण है. इसके चलते ही BS-3 पेट्रोल और BS-4 चौपहिया वाहनों के दिल्ली में चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी तरह मिड साइज व्हीकल भी बैन किए गए हैं. ऐसे वाहन चाहे दिल्ली के हों या दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड हुए हों, सभी पर बैन लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi School Closed: दिल्ली की हवा 'दमघोंटू' होते ही याद आए नन्हे-मुन्ने, सरकार ने बंद किए राजधानी के सारे प्राइमरी स्कूल

बैन लागू करने के लिए लगाई गई स्पेशल टीमें
गोपाल राय ने कहा,'दिल्ली में फिलहाल केवल CNG, इलेक्ट्रिक और BS-VI बसों को ही एंट्री दी जाएगी. दिल्ली में GRAP के तीसरे चरण में वाहनों से जुड़े बैन लागू कराने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से 84 टीम बनाई गई हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस की 280 टीम पेट्रोलिंग कर रही हैं और अलग-अलग लोकेशंस पर वाहनों की जांच कर रही हैं. गोपाल राय ने कहा,'यदि स्पेशल टीमों की जांच के दौरान किसी तरह के प्रतिबंध का उल्लंघन पाया जाएगा तो ऐसे वाहन से 20,000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.' दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने कहा,'राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण हम मोटरसाइकिल चालकों के पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट चेक कर रहे हैं. इसके लिए हमारे पास एक मशीन है, जो बताती है कि किसी मोटरसाइकिल चालक के पास सर्टिफिकेट है या नहीं.'

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा की 'सेहत' बिगड़ते ही लागू हुआ GRAP-3, जानिए अब क्या-क्या हो जाएगा बंद

सड़कों की सफाई लिए लगाई स्पेशल मशीनें
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,'सड़कों पर से धूल साफ करने के लिए 65 मैकेनिकल रोड स्वीपर (MRS) मशीनों को लगाया गया है. ये सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम कर रही थीं, लेकिन अब इनका समय बढ़ाकर दोपहर 4 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा लोगों को निजी वाहन के बजाय सरकारी परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए सभी रूट्स पर करीब 60 मेट्रो राइड बढ़ा दी गई है. साथ ही DTC ने 106 शटल बस सेवाएं शुरू की हैं. इन्हें खासतौर पर उन इलाकों में लगाया गया है, जहां सरकारी कर्मचारी रहते हैं या काम करते हैं. 

आर्टिफिशियल रेन कराने पर हो रहा विचार
गोपाल राय से जब दिल्ली में प्रदूषण खत्म करने के लिए आर्टिफिशियल रेन (Artificial Rain) के ऑप्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,'हम प्रदूषण को कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. यदि बहुत ज्यादा इमरजेंसी सिचुएशन बनी तो इसकी (आर्टिफिशियल रेन) की बहुत ज्यादा जरूरत होगी. यह बेहद प्रभावी हो सकती है. हम इसके लिए केंद्र सरकार से जरूरी इजाजत पाने को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से लगातार संपर्क में बने हुए हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi air Pollution updates delhi office timings change to curb traffic pollution here you know new schedule delhi air quality delhi aqi delhi news
Short Title
प्रदूषण काबू करने को दिल्ली में बदला ऑफिस टाइम, पढ़ें 5 नए अपडेट्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic Police Advisory
Date updated
Date published
Home Title

प्रदूषण काबू करने को दिल्ली में बदला ऑफिस टाइम, पढ़ें 5 नए अपडेट्स

Word Count
930
Author Type
Author