डीएनए हिंदी: देश के सरकारी भवनों में स्वतंत्रता सेनानियों और महान विभूतियों की तस्वीरें लगाने का रिवाज रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दफ्तरों में भी महापुरुषों की तस्वीर को लेकर आदेश जारी होते रहते हैं. महापुरुषों की तस्वीरों को लेकर भी सियासत होती रहती है.
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय राजधानी के सभी दफ्तरों में भगत सिंह (Bhagat Singh) और भीम राव अंबेडकर (BR Ambedkar) के चित्र लगाने का आदेश जारी किया था. पूरे प्रकरण को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक और नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को घेरा है.
Delhi Riots में मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी नौकरी, परिवार को दिए 1 करोड़ रुपये
किन महापुरुषों के नामों को लेकर BJP ने साधा निशाना?
नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान शहीद अशफाक उल्ला खान और बटुकेश्वर दत्त, शहीद राजगुरु का नाम अखबारों के विज्ञापनों में ना देने पर नाराजगी जाहिर की और ऐतराज जताया. रामबीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से शहीद अशफाक उल्ला खां की भी प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई है.
अरविंद केजरीवाल ने मान ली गलती
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में बिधूड़ी के ऐतराज जताने पर अपनी गलती मान ली. उन्होंने अगली बार ऐसा ना होने का आश्वासन भी दिया. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से उनके दफ्तर में शहीद भगत सिंह और भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगाने की नसीहत भी दी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
राजस्थान में जड़ें जमाने के लिए बेताब AAP, क्या है केजरीवाल की नई रणनीति?
Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, Bhagat Singh के नाम खुलेगा स्कूल, मुफ्त में होगी पढ़ाई
- Log in to post comments
Delhi: विज्ञापन में कुछ शहीदों के नाम मिसिंग तो BJP ने घेरा, CM केजरीवाल ने मांग ली माफी