DeepSeek AI On Arunachal Pradesh: चीन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपसीक (China AI DeepSeek) भी वहां की सरकार की गंदी चालों का हिस्सा बन गया है. जिस चीनी एआई ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. यहां तक की ChatGPT AI भी उससे घबराया हुआ है. उसी डीपसीक की जुबां अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को लेकर बंद हो जाती है. अरुणाचल प्रदेश पर उससे किसी भी तरीके से सवाल पूछा जाए तो वह जवाब देने के बजाय उसे टाल देता है. जवाब देने के बजाय डीपसीक 'चलो कुछ और बात करते हैं' कहकर सारी बात घुमा देता है. इसकी जानकारी लोगों को तब मिली, जब सोशल मीडिया पर डीपसीक से किए जा रहे सवाल जवाब का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा है. 

क्या किया गया है दावा वायरल पोस्ट में
एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने दावा किया है कि चीनी एआई चैटबॉट डीपसीक अरुणाचल प्रदेश के बारे में सवालों का जवाब देने से इनकार कर देता है. एक्स यूजर ने एआई को प्रॉम्प्ट दिया, जिसमें लिखा था, 'अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य है'. डीपसीक ने इसका जवाब देने के बजाय लिखा,'क्षमा करें, यह मेरे वर्तमान दायरे से बाहर है. चलो कुछ और बात करते हैं.' इसके बाद डीपसीक से दोबारा पूछा गया,'पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों के नाम बताएं.' डीपसीक ने इस सवाल का भी वही जवाब दिया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर ने डीपसीक से सवाल-जवाब का स्क्रीनशॉट भी एक्स पर शेयर कर दिया है, जो बेहद वायरल हो गया. इसके बाद अन्य यूजर ने भी डीपसीक से अरुणाचल प्रदेश को लेकर सवाल-जवाब पूछने शुरू कर दिए और इनके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए हैं. 

डीपसीक ने चर्चा में ओपनएआई चैटजीपीटी को भी छोड़ रखा है पीछे
चीन के एक AI स्टार्टअप फाउंडर लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) ने हाल ही में एआई चैटबॉट डीपसीक-R1 रिलीज किया है. रिलीज होते ही यह पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया है. यहां तक कि Apple के ऐप स्टोर में अमेरिका में भी इसे OpenAI के ChatGPT से ज्यादा चर्चा और रेटिंग वाला फ्री ऐप माना गया है. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक डीपसीक-R1 पावर्ड इस एआई चैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेन किया गया था. महज 60 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) में बने डीपसीक के मुकाबले ChatGPT करीब 10 गुना ज्यादा कीमत में बना था. 

AI कंपनियों के गिर गए हैं दुनिया भर में शेयर
डीपसीक के बाजार में आने के बाद एआई मार्केट में हड़कंप मच गया है. दुनिया भर में एआई आधारित कंपनियों के शेयरों के दाम गिर गए हैं. भारत में भी दर्जनों कंपनियो के शेयरों की कीमत आधी हो गई है. हालांकि ओपनएआई के सीईओ ने डीपसीक का स्वागत किया है. उन्होंने इसे प्रभावशाली मॉडल बताते हुए कहा कि नया प्रतियोगी सामने होना उत्साह बढ़ाता है. हम भी निश्चित ही नया और बेहतर मॉडल जल्द पेश करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
deepseek failed on arunachal pradesh china ai refuses to answer about north east indian state arunachal pradesh Sikkim manipur mizoram read india china relations
Short Title
DeepSeek में भी दिखी China की गंदी चाल, Arunachal Pradesh पर बंद कर लेता है मुंह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China AI DeepSeek Dodges Questions On Arunachal Pradesh
Date updated
Date published
Home Title

DeepSeek में भी चीन की गंदी चाल, अरुणाचल पर AI बंद कर लेता है मुंह, टाल देता है जवाब

Word Count
536
Author Type
Author