डीएनए हिंदी: गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य में गिद्धों और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, दोनों लुप्तप्राय पक्षियों की संख्या में कमी आई है जबकि शेरों, तेंदुओं और भालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
पढ़ें: Ukraine War: मारियुपोल में रूसी सैनिकों की एंट्री, आम नागरिकों की हो रही मौत, तबाह हो रहा शहर!
प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक कांति सोधा परमार के एक सवाल के जवाब में वन मंत्री किरीट सिंह राणा ने कहा कि 2016 में हुई पिछली वन्यजीव गणना में राज्य में गिद्धों की संख्या में 44 की गिरावट और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (जीआईबी) की संख्या में 23 की कमी का पता चला.
पढ़ेंः पंजाब में AAP के प्रदर्शन पर सभी की नजर, अभी तक दिखे ये बदलाव
हालांकि राणा ने अपने जवाब में गुजरात में दोनों लुप्तप्राय पक्षियों की वर्तमान संख्या का उल्लेख नहीं किया. मंत्री के अनुसार, 2020 की गणना में शेरों की आबादी में 151 की वृद्धि देखी गई. इसी तरह, 2016 की गणना में 235 और तेंदुए पाए गए, जबकि भालू की संख्या में 50 की वृद्धि हुई.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments