Darbhanga Riots Updates: बिहार के दरभंगा में विवाह पंचमी के जुलूस पर एक विशेष समुदाय के लोगों के पथराव करने से बवाल हो गया है. दरभंगा के गनीपुर तरौनी गांव में राम विवाह जुलूस पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने मस्जिद के पास पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों संप्रदाय के लोग आपस में भिड़ पड़े, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन अलग-अलग जगह लोगों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. दरभंगा में यह पहला मौका नहीं है, जब हिंदू समुदाय के धार्मिक जुलूस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया है. इसी साल में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यहां कभी भी बड़ा दंगा छिड़ने के आसार बने हुए हैं.
30 साल से निकल रहा जुलूस, इस बार हुआ पथराव
दरभंगा नगर कोतवाली इलाके के राम जानकी मंदिर में पिछले 30 साल से विवाहपंचमी पर राम विवाह जुलूस निकाला जा रहा है. यहां कभी विवाद नहीं हुआ है. शुक्रवार को भी हर बार की तरह देर रात जुलूस निकाला जा रहा था. जब जुलूस गनीपुर तरौनी गांव के बाजितपुर इलाके में पहुंचा तो वहां दूसरे समुदाय के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पठानटोली मस्जिद के पास जुलूस पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने उस पर पथराव कर दिया. हिंदू समुदाय के लोगों ने भी इसका जवाब दिया. आपसी पथराव में दोनों तरफ के तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा पुलिस के एसपी सिटी और एसडीएम सदर फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.
इस साल कई बार हो चुका दरभंगा में पथराव
दरभंगा में इस साल में ही हिंदू समुदाय के धार्मिक जुलूसों पर पथराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जनवरी में सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के भपुरा गांव में श्रीराम शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद फरवरी में सदर थाना इलाके के तारसराय मुरिया में सरस्वती प्रतिमी विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. अगस्त में भी यहां स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव करके कई यात्री घायल कर दिए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार के दरभंगा में राम विवाह जुलूस पर पथराव, दो संप्रदायों के बीच भड़का बवाल, 3 घायल