डीएनए हिंदी: पंजाब के लुधियाना में 10 जून को 8.49 करोड़ रुपए की लूट हुई थी. घटना की माइस्टरमाइंड मंदीप कौर नाम बताई जा रही थी. अब इस मामले में अब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब दर्शन के बाद मामले की मास्टरमाइंड मंदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह यह यहा तीर्थ यात्रियों के बीच भीड़ में घुल मिल गई थी लेकिन 10 रुपये के ड्रिंक के चक्कर में मंदीप कौर फंस गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. साथ ही उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, उत्तराखंड के चमोली में स्थिति हेमकुंड साहिब जाते समय मंदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. ये लोग लूट की वारदात को सफलता से अंजाम देने के बाद हेमकुंड साहिब ऊपर वाले धन्यवाद देने जा रहे थे लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये भी मिले हैं. 

यह भी पढ़ें- 'क्या लोहे का है मेरा लीवर', शराब पीने के आरोपों पर भड़के पंजाब के CM भगवंत मान

पुलिस ने बनाया था खास प्लान

बता दें कि पुलिस लुधियाना की लूट वाले मामले में अब तक 12 में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह के साथ नेपाल भागने का प्लान बना चुके हैं. ये लोग नेपाल जाने से पहले हरिद्वार, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले.

पुलिस को यह पता लग चुका था कि दोनों तीर्थ यात्रा पर निकले हैं लेकिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में उन्हें पहचान कर गिरफ्तार करना बहुत मुश्किल था. इसके लिए पुलिस ने एक प्लान तैयार किया और तीर्थ यात्रियों को मुफ्त ड्रिंक बांटने लगी और दस रुपये की ये ड्रिंक मुफ्त पीने के चक्कर में ही डाकू हसीना पुलिस के जाल में फंस गई.

यह भी पढ़ें- मुफ्त में गुरबानी सुनाना चाहती है भगवंत मान की सरकार, अकाली, बीजेपी और कांग्रेस क्यों कर रही विरोध?  

मुफ्त की ड्रिंक ने खोल दी पोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्य श्रद्धालुओं की तरह ही डाकू हसीना और उसके पति भी पुलिस के ड्रिंक स्टॉल तक पहुंच गए. उन्होंने अपने चेहरों को ढंक रखा था लेकिन ड्रिंक पीने के लिए चेहरे से जैसे ही कपड़ा हटा तो उनका भेद खुल गया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं किया बल्कि उन्हें हेमकुंड साहिब में सिर झुकाने दिया और इसके बाद उन्हें दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ें- पेड़ काटने से रोकने पर दरिंदगी, दलित युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, गर्भवती महिला को कुल्हाड़ी से मारा

अमीर होना चाहती थी डाकू हसीना

पुलिस ने इस ऑपरेशन का नाम 'चलो रानी मधुमक्खी को पकड़ते हैं' रखा था. बता दें कि मंदीप कौर 8.49 लूट के मामले में आरोपी है. अब तक की जांच में सामने आया है कि डाकू हसीना अमीर होना चाहती थी और इसीलिए अपराध की दुनिया में उतर गई थी लेकिन उसका मुफ्त का लालच ही उसे भारी पड़ा और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
daku haseena mandeep kaur arrested from hemkund sahib chamoli uttarakhand ludhiana 8crore robbery case
Short Title
साढ़े 8 करोड़ लूटकर बैठी थी 'डाकू हसीना', 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
daku haseena mandeep kaur arrested from hemkund sahib chamoli uttarakhand ludhiana 8crore robbery case
Date updated
Date published
Home Title

साढ़े 8 करोड़ लूटकर बैठी थी 'डाकू हसीना', 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में पकड़ी गई