डीएनए हिंदी: ओडिशा  (Odisha) में भयानक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर और इसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवात सितरंग सक्रिय है. अगले 12 घंटे में दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में दवाब बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के कारण ओडिशा में अगले सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश होने का अनुमान है.

IMD ने कहा कि मौसम प्रणाली के ओडिशा से निकलकर पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश की ओर बढ़ने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईएमडी ने बताया कि मौसम प्रणाली के सोमवार को तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने से पहले शनिवार को अवदाब और रविवार को गहरे अवदाब का क्षेत्र बनने का अनुमान है. इसके उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- बिहार में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक

चक्रवाती तूफान सितरंग का खतरा
 चक्रवाती तूफान को ‘सितरंग’ नाम दिए जाने की उम्मीद है. यह नाम थाईलैंड ने सुझाया है. ओडिशा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक ने कहा कि सभी जिलों और तटीय क्षेत्र के अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग, ओडिशा राज्य आपदा मोचन बल (ODRAF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.

अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू टीम पहुंचने में लगेगा समय

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और सुंदरबन के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘संभावित चक्रवात से निपटने की तैयारियों के तहत सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन जिलों में तिरपाल, सूखे भोजन और दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.’ 

Pakistan: इमरान खान को झटका! 5 साल के लिए अयोग्य करार, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

ममता ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में आपात बैठक बुलाई है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के कारण सोमवार और मंगलवार को गांगेय पश्चिम बंगाल में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे रविवार से अगली सूचना तक समुद्र में न जाएं.

(इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cyclone Terrible cyclone Sitrang threat on Odisha next 48 hours very important IMD alert
Short Title
Cyclone: ओडिशा पर भयानक चक्रवात ‘सितरंग’ खतरा, अगले 48 घंटे बेहद अहम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

ओडिशा पर भयानक चक्रवात का मंडराया खतरा, अगले 48 घंटे बेहद अहम, IMD का अलर्ट