डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने गुजरात में बड़ी तबाही मचाई है. तेज हवाओं ने झोपड़ी के मकानों पर कहर ढाया है. भारी बारिश होने की वजह से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. तूफान से बिजली के 5,120 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 4,600 गावों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.

बिपरजॉय 3,580 गावों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है वहीं 1,000 से अधिक गांवों में अब भी बिजली नहीं है. उन्होंने बताया कि कम से कम 600 पेड़ उखड़ गए हैं और राज्य के तीन राजमार्गों में टूट-फूट और पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया है. 

इसे भी पढ़ें- Video: Cyclone Biporjoy- Gujarat में आए चक्रवात बिपरजॉय के सबसे खतरनाक मंजर, जिसमें हुई 23 पशुओं की मौत

चक्रवाती तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं, कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बिपरजॉय का बंगाली भाषा में अर्थ है आपदा. इस चक्रवात के कारण 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और समुद्र का पानी निचले इलाके के गांवों में भर गया.

इसे भी पढ़ें- 'मैं जब तक रहूंगी बंगाल में नहीं होने दूंगी भेदभाव', बीजेपी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी

कच्छ में हुई भीषण बारिश 

चक्रवाती तूफान के जखौ बंदरगाह के निकट पहुंचने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर रात दो बजकर 30मिनट तक चली. इस दौरान पूरे कच्छ जिले में भारी बारिश हुई. 

बिपरजॉय की वजह से किसी की नहीं हुई मौत

राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा, 'चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से अभी तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं है. यह राज्य के लिए सबसे अधिक राहत की बात है. यह हमारे सम्मलित प्रयासों से संभव हो सका. एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.'

तेज बारिश के बीच भावनगर में बृहस्पतिवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा चूंकि जिले में चक्रवाती तूफान का असर नहीं था इसलिए इन मौतों की गणना चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में नहीं की गई. 

 3,580 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल

अधिकारियों ने कहा है कि च्रकवात से राज्य बिजली प्रतिष्ठान -पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. बिजली कंपनी के 5,120 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी मरम्मत की जा रही है. 4,600 गावों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी लेकिन 3,580 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में तूफान Biporjoy का असर, तेज हवाओं से झूले पेड़, झमाझम बारिश ने ठप की वाहनों की रफ्तार

सैकड़ों पेड़ उखड़े, कच्चे घर टूटे, कई झोपड़ियां तबाह

कई गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम चल रहा है, लेकिन खराब मौसम से कार्य में बाधा आ रही है. टूट फूट और पेड़ गिरने के करण तीन राज्य राजमार्गों को बंद कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार कुल 581 पेड़ उखड़ गए हैं. नौ पक्के और 20 कच्चे घर टूट गए हैं, वहीं दो पक्के और 474 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. अधिकारी ने कहा कि 65 झोपड़ियां नष्ट हो गईं हैं, सरकार चक्रवात में जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है उन्हें क्षतिपूर्ति देने के लिए आदेश तैयार कर रही है. 

1000 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित

NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार कहा, 'गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है. हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के कम से कम 1,000 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि राज्य के कम से कम एक हजार गांव बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. इनमें 40 प्रतिशत बिजली संकट अकेले कच्छ जिले में है. राजकोट के अलावा गुजरात में कहीं भारी बारिश नहीं हो रही है.'

चक्रवात की स्थिति हुई गंभीर

राहत और बचाव कार्य के लिए गुजरात में एनडीआरएफ की 18 टीम पेड़ काटने वाली मशीनों और नौकाओं के साथ तैनात हैं. उन्होंने कहा कि चक्रवात से पैदा किसी भी हालात से निपटने के लिए मुंबई में पांच और कर्नाटक में चार टीम तैनात हैं. गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद चक्रवात की तीव्रता कम होकर ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई. 

बारिश और बाढ़ का मंडरा रहा है खतरा

चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने के साथ कमजोर पड़ गया है. शाम तक यह दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. चक्रवात अब दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ रहा है और एनडीआरएफ ने राज्य सरकार से विचार विमर्श करके एक टीम जलोर में पहले ही तैनात कर दी है क्योंकि भारी बारिश से बाढ़ आने और लोगों के फंसने का खतरा है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cyclone Biparjoy effect 1000 villages in Gujarat without power trees uprooted houses damaged
Short Title
बिपरजॉय का गुजरात में कहर, हजारों घरों पर असर, सैकड़ों पेड़ उखड़े, NDRF ने बताई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cyclone Biparjoy aftermath.
Caption

Cyclone Biparjoy aftermath:

Date updated
Date published
Home Title

बिपरजॉय का गुजरात में कहर, हजारों घरों पर असर, सैकड़ों पेड़ उखड़े, NDRF ने बताई तूफान की खौफनाक कहानी