Fake Job Link Scam: साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब मोटी सैलरी वाली जॉब या निवेश के बदले मोटा रिटर्न दिलाने जैसे लालच देकर वेब लिंक पर क्लिक कराकर बैंक खाता साफ किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के उडुपी जिले में सामने आया है, जिसमें एक महिला को सोशल मीडिया पर एक लिंक पर क्लिक करने के बाद इन्वेस्टमेंट के बदले मोटा रिटर्न देने का वादा करके उसके साथ 1.94 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. ठगी की यह घटना अक्टूबर में हुई है, जो अब सामने आई है.

सोशल मीडिया पर सामने आया था अमेजन के नाम से लिंक
उडुपी की 25 वर्षीय अर्चना इंस्टाग्राम पर सर्फिंग करते समय एक पोस्ट दिखी. इस पोस्ट में 'Amazon Freshers Job in India' के नाम से एक एडवरटाइजमेंट दिया गया था. पार्टटाइम जॉब की तलाश कर रही अर्चना को यह बढ़िया मौका दिखा और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना के लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके नंबर को एक व्हाट्सऐप चैट ग्रुप में जोड़ दिया गया. इस व्हाट्सऐप चैट में अर्चना और अन्य मेंबर्स से बात करने वाले लोगों ने उन्हें छोटा सा इन्वेस्टमेंट करने पर कई गुना रिटर्न मिलने का लालच दिया. अर्चना उसके झांसे में आ गई और उसकी बताई अलग-अलग UPI Ids पर पैसे भेजने शुरू कर दिए.

6 दिन के दौरान लुटा दिए 1.94 लाख रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना ने व्हाट्सऐप चैट पर बताई गई यूपीआई आईडीज पर 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच 6 दिन में 1.94 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर की. उसे इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करने के बाद भी कोई रिटर्न वापस नहीं मिला. इसके बाद वह व्हाट्सऐप चैट भी बंद हो गई, तब उसे अपने साथ फ्रॉड होने का शक हुआ और उसने तत्काल इसकी जानकारी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी. पुलिस फिलहाल इस साइबर केस की जांच कर रही है.

आप कैसे बचें अपने साथ ऐसा फ्रॉड होने से

  • यदि आप नहीं चाहते कि आपके साथ भी इस तरह का ऑनलाइन फ्रॉड हो तो आपको हमेशा कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी. ये सावधानियां हम आपको बता रहे हैं.
  • सबसे पहले किसी भी जॉब एड को डबल चेक करें. सोशल मीडिया पर ऐसे किसी लिंक पर क्लिक ना करें. यदि क्लिक कर भी दें तो किसीभी तरह की मनी ट्रांसफर करने से पहले कंपनी या व्यक्ति के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर छानबीन कर लें.
  • सोशल मीडिया पर या अपने मोबाइल पर किसी मैसेज में आने वाले अनजान वेब लिंक्स को लेकर सावधानी बरतें. ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें. खासतौर पर यदि वह ईजी मनी या हाई रिटर्न्स या बिग सैलरी जॉब का ऑफर दे रहा हो.
  • कोई भी कानूनी एम्प्लॉयर कभी भी आपसे पैसा नहीं मांगेगा. किसी भी तरह के पेमेंट या इन्वेस्टमेंट की रिक्वेस्ट का मतलब है कि आप संदिग्ध साइबर फ्रॉड के दायरे में हैं.
  • अपनी निजी जानकारी को हमेशा प्राइवेट रखें. इनमें आपके बैंक खाते या यूपीआई आईडी की ब्यौरा शामिल हैं. किसी भी अनवेरीफाइड सोर्स पर ये जानकारियां सबमिट ना करें.
  • किसी भी तरह का संदेह होने पर तत्काल उसकी जानकारी साइबर क्राइम यूनिट को दें ताकि उस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आपकी जानकारियों और पैसे को सुरक्षित किया जा सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
cyber crime in india Karnataka woman dups for rs 2 lakhs Through Fake Amazon Job Link in udupi know how to stay safe from cyber frauds
Short Title
Amazon Job Link पर क्लिक कर बैठी महिला, खाते से उड़ गए 1.94 लाख रुपये, आप ना करे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cyber fraud
Date updated
Date published
Home Title

Amazon Job Link पर क्लिक कर बैठी महिला, खाते से उड़ गए 1.94 लाख रुपये, आप ना करें ये गलतियां

Word Count
584
Author Type
Author