डीएनए हिंदी: केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में दाखिले के लिए इस साल 12वीं के अंकों की बजाए CUET यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) देना होगा. यह देश की उच्च शिक्षा में एक बड़ा बदलाव है. इस साल देश की सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिला इसी टेस्ट के आधार पर होगा. वहीं अब यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स अगले साल से दो बार CUET दे सकेंगे.
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के चेयरपर्सन का कहना है कि हम अगले साल के CUET में स्टूडेंट्स को एक से ज्यादा चांस देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल CUET देने वाले स्टूडेंट्स को कोई मुश्किल नहीं आएगी, उनकी सुविधा के लिए हमने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से मॉक टेस्ट रखने की बात कही है जो स्टूडेंट्स घर पर बैठकर ही ऑनलाइन दे सकेंगे. इसके लिए सैंपल पेपर्स भी तैयार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Heat Stroke: गर्मी ना बन जाए जानलेवा, पहचानें लक्षण, इन तरीकों से करें बचाव
उन्होंने बताया, इस एंट्रेंस का सिलेबस NCERT के सिर्फ 12वीं क्लास पर आधारित होगा. CUET के पेपर सेट करने के लिए अलग टीम काम कर रही है. यह टीम पूरी रिसर्च करके डोमेन सब्जेक्ट, भाषाओं, जनरल टेस्ट के लिए पेपर बनाएगी. यह जेईई और नीट की तरह नहीं होगा. प्रो जगदीश ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे कोचिंग क्लासेज की ओर ना भागें बल्कि घर पर ही बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें.
बता दें कि अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीयूईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल से खुलेंगे, स्टूडेंट्स 30 अप्रैल तक इस एंट्रेंस के लिए https://cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.ऐसा पहली बार है जब एनटीए 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central universities) में प्रवेश के लिए एक आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
अगले साल से दो बार होगा CUET, सिर्फ 12वीं क्लास पर आधारित होगा सिलेबस