डीएनए हिंदी: Bihar Police Recruitment 2023- यदि आप पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के 21,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं. बिहार केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने 21,391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून, 2023 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई रखी गई है. इच्छुक कैंडीडेट्स सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास रखी गई है योग्यता
बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती (Bihar Police New Vacancy 2023) के लिए चयन परिषद ने शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी है, जबकि आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय नियम के हिसाब से आयु सीमा में छूट दी जाएगी. कॉन्सटेबल भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडीडेट को 675 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा. SC/ST कैटेगरी और महिला कैंडीडेट के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इनके लिए 180 रुपये का शुल्क तय किया गया है.
ऐसे होगा सलेक्शन प्रोसेस
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया (Bihar Police Constable Selection Process) भी तय की गई है, जो निम्न प्रकार से रहेगी.
- सबसे पहले आवेदन फार्म भरकर शुल्क जमा कराना होगा.
- फार्म की स्क्रूटनी कर उम्मीदवारों की योग्यता जांची जाएगी.
- फिर उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा के स्तर की लिखित परीक्षा देनी होगी.
- 100 अंकों का पेपर होगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित आगि के सवाल होंगे.
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
- फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.
- मेडिकल जांच में फिट पाए जाने पर उम्मीदवार को सफल घोषित किया जाएगा.
इतना रहेगा बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल का वेतन
बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल का पद वेतनमान लेवल-3 के स्तर का है. इस वेतनमान के तहत चयनित उम्मीदवार को नौकरी लगने के बाद 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के ग्रेड में वेतन दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यहां निकली हैं पुलिस कांस्टेबल की 21,000 से अधिक वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है अप्लाई