डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में बैठे क्रिकेट फैन विश्व कप मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनकी टीम तो पहुंच गई है लेकिन फैन और पत्रकार अब भी उस लम्हे के इंतजार में हैं जब भारत इस पर कोई फैसला लेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अभी भी अपने मीडिया डेलीगेशन और प्रशंसकों के लिए मौजूदा 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा के लिए वीजा मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत  कर चुकी है. बस पड़ोसी देश के पत्रकार खेल को कवर करने के लिए मौजूद नहीं हैं. न ही क्रिकेट फैन, जो अपनी टीम को सपोर्ट ने के लिए भारत आना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs AFG: फाइनल मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू, जानें रद्द होने पर किसे मिलेगा गोल्ड

वीजा के इंतजार में हैं 60 पत्रकार
पाकिस्तान की ओर से इकलौते दर्शक मोहम्मद बशीर थे. उन्हें बशीर चाचा के नाम से जाना जाता है. वह शिकागो के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें एंट्री मिलगई. पाकिस्तानी टीम के एक मेंबर ने उन्हें टिकट ऑफर किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 60 पत्रकारों ने भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया है.

क्या तरसते रह जाएंगे पाकिस्तानी फैन?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को भेजी गई पाकिस्तानी मीडिया सर्टिफिकेट की लिस्ट स्टार स्पोर्ट्स वेबसाइट ने सार्वजनिक की है. वीजा के बारे में भारतीय अधिकारियों ने अब तक कुछ नहीं कहा है. वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है लेकिन पाकिस्तानी फैंस भारत आएंगे या नहीं, इस पर फैसला नहीं हो सका है. सैकड़ों प्रशंसक हिंदुस्तान की मंजूरी के इंतजार में हैं.

इसे भी पढ़ें- Asian Games में पदकों की बारिश, कबड्डी-तीरंदाजी में कमाल, मेडल टैली 100 पर

भारत के फैसले के इंतजार में है पाकिस्तानी फैन
एचसीए ने अपनी ओर से मान्यता कार्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लौटा दिए हैं. अगर वीजा को मंजूरी मिल जाती है तो इसे फिर से जारी किया जाएगा. HCA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है, 'गलत हाथों में पड़ने पर इन कार्डों का दुरुपयोग किया जा सकता है. यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि कई देशों के लोग और मीडिया भारत पहुंचेगी.' पीसीबी ने पहले पाकिस्तानी मीडिया और प्रशंसकों के लिए वीजा में देरी के संबंध में आईसीसी को लिखा था.  

विदेश मंत्रालय ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला
विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Cricket World Cup 2023 Pakistan fans and journalists yet to get visa to watch team play ODI World Cup in India
Short Title
पाकिस्तानी कैसे देखेंगे वर्ल्ड कप, फ्लाइट-होटल बुक लेकिन वीजा पर सस्पेंस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत आने के लिए बेताब हैं पाकिस्तानी क्रिकेट फैन.
Caption

भारत आने के लिए बेताब हैं पाकिस्तानी क्रिकेट फैन.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी कैसे देखेंगे वर्ल्ड कप, फ्लाइट-होटल बुक लेकिन वीजा पर सस्पेंस
 

Word Count
473