डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में कोविड (Covid-19) के मामले में एक बार फिर बढ़ रहे हैं और इसका असर भारत पर भी दिख रहा है. ऐसे में Covid Vaccine ही एक मात्र  उपाय बचती है. देश में चल रहे महावैक्सीनेशन अभियान के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ऐलान किया है कि Covid Vaccine कोवोवैक्स (Covovax) अब भारत में बच्चों और वयस्कों सभी के लिए उपलब्ध है.

कितनी है कोवैक्स की प्रभावशीलता

Covid Vaccine Covovax की यह जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (SII CEO Adar Poonawalla) ने मंगलवार को दी है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि Novavax द्वारा विकसित Covovax अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यह भारत में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है, जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत से अधिक है. अदार पूनावाला ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की नीति का उदाहरण है. 

क्या है इस वैक्सीन की कीमत

Covid Vaccine की कीमतों को लेकर अभी कोई आधिकारिक खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया था कि कोवोवैक्स की एक खुराक के लिए 900 रुपये देने होंगे और इस पर जीएसटी का भुगतान भी करना होगा. इसके अलावा, अस्पताल के सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये अदा करने होंगे.

अभी कौन सी लग रही है वैक्सीन

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) द्वारा 12 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को Covid Vaccine की खुराक दिए जाने की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया. भारत के औषधि नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और 9 मार्च को कुछ शर्तों के अधीन 12-17 आयु वर्ग में उपयोग की अनुमति दी थी.

IPL 2022: Virat Kohli ने बनाया आईपीएल के इतिहास सबसे बड़ा रिकॉर्ड
वर्तमान में 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का टीका कॉर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) लगाई जा रही है. जबकि, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का टीका लगाया जा रहा है.

हिंदी जानने वाले युवाओं को सेना में क्यों भर्ती कर रही PLA? समझिए चीन का नया षडयंत्र

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Covid Vaccine: Now Covovax vaccine will be available for children up to 12 years, announced the CEO of SII
Short Title
Covid Vaccine को लेकर SII ने किया बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid Vaccine: Now Covovax vaccine will be available for children up to 12 years, announced the CEO of SII
Date updated
Date published