डीएनए हिंदी: नए साल में कोविड वैक्सीन 15 से 18 साल के किशोरों के लिए शुरू की गई थी. अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 साल के बच्चों से लेकर 18 साल के किशोरों के लिए आपात स्थिति में कोरोना वैक्सीन की मंजूरी दी है. DCGI ने स्वदेशी बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोर्बेवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी है.

वैक्सीन ड्राइव को मिलेगी तेजी 
केंद्र सरकार लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टीकाकरण अभियान पहुंचाने की कोशिश में हैं. पीएम मोदी इस मुद्दे पर राज्यों के साथ संपर्क में हैं और लगातार खुद भी इसकी अपील करते रहे हैं. अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देकर वैक्सीनेशन अभियान को तेजी मिलेगी. 

पढ़ें: Covid-19 संक्रमण की धीमी हुई रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 23 हजार से कम केस

समिति ने आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी
पिछले हफ्ते ही केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने 12 साल से ऊपर के बच्चों को आपात वैक्सीनेशन की मंजूरी देने की सिफारिश की थी. आज 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी गई है. कोविड की तीसरी लहर जिस तरह से बिना गंभीर नुकसान किए निकल रही  है उसकी बड़ी वजह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का वैक्सीनेटेड होना ही माना जा रहा है. 

28 दिनों में लेनी होगी दोनों डोज
कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर इसकी दोनों खुराक लेनी होगी. इस टीके को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में स्टोर किया जा सकता है. 

पढ़ें: देश में थमने लगा Covid-19 संक्रमण, 24 घंटे में 25,920 नए केस, एक्टिव केस 3 लाख से कम

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
COVID vaccine Corbevax gets emergency use nod for 12-18 age group 
Short Title
Covid-19 वैक्सीन: 12-18 साल तक के किशोरों के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
covid vaccine
Date updated
Date published