डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति देशभर की है. कोरोना (Covid-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली के कोविड मामलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जिस डेल्टा वेरिएंट ने पिछले साल सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी वो दिल्ली से गायब है और पिछले साल देश में तबाही मचाने वाला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) दिल्ली में गायब हो रहा है और नया एक्स ई वेरिएंट (XE Variant) भी दिल्ली में कही नहीं है. ऐसे स्पष्ट है कि दिल्ली में कोविड के सारे मामले में केवल और केवल ओमिक्रोन (Omicron) के ही हैं. 

स्वास्थ्य विभाग ने दी अहम जानकारी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीते कई दिनों से एक भी डेल्टा वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. सभी सैंपल में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इसके अलावा ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XE का भी कोई मामला दिल्ली में नहीं मिला है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को डीडीएमए की बैठक के दौरान कहा कि डेल्टा वेरिएंट, जिसने भारत में कोविड-19 की घातक दूसरी लहर को ट्रिगर किया, अब दिल्ली में तेजी से गायब हो रहा है.

विभाग के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रमुख वेरिएंट बन गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को तुलनात्मक रूप से कम घातक माना जाता है. ये केवल ऊपरी श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है. डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि दिल्ली में सभी संक्रमितों के सैंपल की जीनोम स्विकेंसिंग की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी नए वेरिएंट का संक्रमण तो दिल्ली में नहीं फैल गया है.

ओमिक्रोन से हुई ज्यादा मौतें

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीडीएमए ने स्वास्थ्य विभाग को जीनोम स्विकेंसिंग के लिए 9-12 अप्रैल तक पाए गए सभी पॉजिटिव RT-PCR सैंपल भेजने का निर्देश दिया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च के बीच दिल्ली में कोविड से मरने वालों के 97 प्रतिशत सैंपल में कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट था. मृतक हुए लोगों के 578 सैंपल की जीनोम स्विकेंसिंग से पता चला कि उनमें से 560 में ओमिक्रॉन वेरिएंट था बाकी 18 यानी करीब 3 फीसदी लोगों में डेल्टा समेत अन्य वेरिएंट का संक्रमण था.

 

भारत आने पर सबसे पहले गुजरात क्यों जा रहे हैं ब्रिटिश पीएम Boris Johnson? यह है बड़ी वजह

तेजी से बढ़ रहे केस

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 1,000 का आंकड़ा भी पार हो गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1009 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 5.7% रही. इस बीच चिंता की बात यह है कि एक मौत भी दर्ज की गई है. वहीं बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर से सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई है जिसमें मास्क पर दी गई छूट को भी वापस ले लिया गया है. 

Delhi Metro की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, ऑफिस जाने वालों को हो रही परेशानी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Covid: Delta and XE variants missing from Delhi, only Omicron new cases are coming
Short Title
ओमिक्रोन से ही हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid: Delta and XE variants missing from Delhi, only Omicron new cases are coming
Date updated
Date published