डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ इस महीने की शुरुआत से महानगर में निषिद्ध क्षेत्रों (Containment Zone) की संख्या भी आठ गुना से ज्यादा बढ़ गई है.

दिल्ली में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़ रहे हैं और इस समय राजधानी में इसके 320 मामले हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हर रोज मामलों की संख्या बढ़ सकती है.

एक दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में जब एक दिन में संक्रमण के 39 मामले सामने आए थे, तब कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 थी. लेकिन 30 दिसंबर को कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 823 हो गई, वहीं एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,313 हो गए हैं.

दक्षिणी जिले में सर्वाधिक Containment Zone हैं जिनकी संख्या 402 है, इसके बाद पश्चिम जिले में 108 और नई दिल्ली में 84 कंटेनमेंट जोन हैं. उत्तर पूर्व जिले में एक भी Containment Zone नहीं है, जहां संक्रमण के केवल 53 एक्टिव मामले हैं. पूर्वी जिले में छह सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं, वहीं मध्य जिले में 18 ऐसे क्षेत्र हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 10 दिन के अंदर कंटेनमेंट जोन की संख्या पांच गुना बढ़ गई है. गत 19 दिसंबर को शहर में ऐसे क्षेत्रों की संख्या 163 थी, जब एक दिन में संक्रमण के 91 मामले सामने आए थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि Omicron समुदाय में धीरे-धीरे फैल रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में जिन ताजा नमूनों का जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण किया गया है, उनमें से 54 प्रतिशत में वायरस का यह चिंताजनक स्वरूप पाया गया है. (इनपुट- भाषा)

Url Title
Covid Containment Zone in Delhi increases latest news
Short Title
Covid in Delhi: दिसंबर में आठ गुना से ज्यादा बढ़ गए Containment Zone
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Containment Zones in Delhi
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published