डीएनए हिंदी: भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,054 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसी के साथ संक्रमण मामलों का अब तक का कुल आंकड़ा 4, 25, 024, 54 तक पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल सक्रिय मामले अब 11, 132 हो गए हैं. साथ ही संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 5, 21, 685 तक पहुंच गया है. इसमें मौत के 29 मामले बीते 24 घंटे के दौरान सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए मामलों में कल की तुलना में आज 96 मामलों की कमी दर्ज हुई है.
केंद्र ने राज्यों को किया है सतर्क
चीन और अमेरिका में कोविड (Covid-19) की चौथी लहर सामने आने के बाद अब केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 5 राज्यों को चेतावनी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है कि कुछ राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. इन राज्यों में ही कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि इन राज्यों में मामूली बढ़त ही देखने को मिल रही है लेकिन केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है.
ये भी पढ़ें- Covid Vaccination : प्राइवेट सेंटर पर रविवार से लग सकती है 18+ वालों को Booster Dose
India reports 1054 fresh #COVID19 cases, 1258 recoveries, and 29 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 10, 2022
Active cases: 11,132 (0.03%)
Death toll: 5,21,685
Total recoveries: 4,25,024,54
1,85,70,71,655 crore vaccine doses have been administered so far. pic.twitter.com/6QRjMS1lia
आज से बूस्टर डोज
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बेशक कम हो रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को आज से प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने की इजाजत दे दी गई है. अब सभी वयस्क प्राइवेट सेंटर और अस्पतालों में जाकर भी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर भी एक विशेष गाइडलाइन जारी की गई है.
गाइडलाइन के मुताबिक बूस्टर डोज उसी कंपनी की लगाई जा सकेगी जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई हो. वहीं जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, वो ही इस तीसरी वैक्सीन के लिए पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें- आपस में बातें करते हैं Mushroom, होती है 50 शब्दों की अपनी डिक्शनरी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
बीते 24 घंटे में Covid संक्रमण के 1,054 नए मामले, जानें आज के बड़े अपडेट