डीएनए हिंदी: ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के बढ़ते खौफ के बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही है. वहीं, हाल ही में एक वाकये की वजह से चिंता और भी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में विदेश से महाराष्ट्र पहुंचे करीब 100 यात्री गायब हो गए हैं. इन  कल्याण डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रमुख विजय सूर्यवंशी के मुताबिक विदेश से ठाणे जिले में आए 295 विदेशी यात्रियों में से 109 यात्रियों का कोई अता-पता नहीं है. दर्ज कराए गए फोन नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं और इसके अलावा उनके घरों पर भी ताला लगा हुआ है.

बढ़ गई चिंता

दरअसल, विदेश से यात्रा कर लौट रहे लोगों को 7 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी है. विजय सूर्यवंशी ने बताया कि खतरे वाले देशों से लौटे यात्रियों को क्वारंटाइन में रखने के 8 दिनों बाद कोविड-19 टेस्ट किया जाता है. अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो भी 7 दिनों के होम क्वारंटाइन का नियम है. ऐसे में जब 109 यात्रियों का पता नहीं लग पा रहा है तो प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बात करें मुंबई की तो 2 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद यह आंकड़ा एक दर्जन के करीब पहुंच चुका है और भारत में ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई.

इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन संक्रमित

इस मामले में बीएमसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 1 नवंबर से अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. 5 दिसंबर तक 4,480 यात्री खतरे वाले देशों से यात्रा कर मुंबई लौटे हैं। मुंबई से पहले पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड में छह लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले. इनमें से तीन नाइजीरियाई नागरिक हैं. वैज्ञानिकों ने माना है कि यह वैरिेएंट अब तक मिले सभी वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलने में सक्षम है. महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान में 9, कर्नाटक में 2 और गुजरात में 2 संक्रमित की पहचान हुई है. दिल्ली में भी एक संक्रमित की पहचान की गई है. 
 

Url Title
COVID-19 Variant Omicron latest update 109 passengers returned from foreign to mumbai disappeared
Short Title
Omicron खौफ के बीच भारत लौटे 109 यात्री गायब, फोन स्विच ऑफ और घरों पर ताला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बढ़ी चिंता
Caption

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बढ़ी चिंता

Date updated
Date published