डीएनए हिंदी: COVID-19 JN.1 Case in Delhi Updates- कोरोना वायरस के नए सबवेरिएंट JN.1 के कारण देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी बुधवार को नए वेरिएंट का पहला केस पकड़ में आ गया है. दिल्ली में बुधवार को मिले 9 नए मामलों के बाद अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 35 से ज्यादा हो गए हैं. राजधानी में नए वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद हेल्थ सिस्टम हाई अलर्ट पर आ गया है. कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि अस्पतालों में स्पेशल कोविड-19 वार्ड भी एक्टिव करने की तैयारी शुरू हो गई है. उधर, पूरे देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 4,000 के पार पहु्ंच गए हैं, जिसके बाद कोविड वैक्सीन की एक और बूस्टर डोज की चर्चा शुरू हो गई है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी दे दिया है. हालांकि AIIMS के डॉक्टरों की एक रिसर्च टीम ने राहत भरी खबर सुनाई है. इन डॉक्टरों का दावा है कि पहले वैक्सीन की दो डोज ले चुके भारतीयों को किसी भी तरह के कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है. भारतीय नागरिकों में इस वायरस के खिलाफ इम्युनिटी पूरी तरह बरकरार है.

तीन सैंपल भेजे गए थे दिल्ली से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए

दिल्ली से कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए तीन सैंपल में JN.1 वेरिएंट होने की आशंका सामने आई थी. इन सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि इन तीन सैंपल में से एक में JN.1 वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी दो में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 28 साल के एक युवक की मौत हुई है. हालांकि मौत का कारण कोरोना वायरस नहीं पाया गया है. युवक दिल्ली से बाहर का था और यहां एक निजी अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए रेफर होकर आया था. टेस्ट के दौरान उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. सावधानी के तौर पर उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. बाकी बातें सीक्वेंसिंग रिपोर्ट से क्लियर होंगी. उधर, राजधानी में बुधवार को मिले 9 नए मामलों के बाद अब 35 से अधिक एक्टिव कोविड केस हो गए हैं.

सीरम बनाना चाहती है JN.1 वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन

हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नए कोरोना वेरिएंट JN.1 के खिलाफ वैक्सीन बनाने की तैयारी की है. इसके लिए कंपनी सरकार को आवेदन देने जा रही है. सिरम इंस्टीट्यूट ने ही भारत में सबसे पहली कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड बनाई थी. इसके बाद कंपनी ने कोविड-19 के एक नए सबवेरिएंट xbb.1 के खिलाफ भी वैक्सीन बनाई थी.

AIIMS की रिसर्च दे रही है राहत भरी खबर

भले ही देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं, लेकिन AIIMS के डॉक्टरों का मानना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली एम्स और गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों की रिसर्च में लोगों के अंदर कोरोना के खिलाफ पर्याप्त एंडीबॉडीज पाए गए हैं. ये एंटीबॉडीज वैक्सीन की दो डोज लगवाने वालों के अलावा कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके लोगों में भी हैं. ऐसे में इन डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
covid 19 updates in India First jn 1 variant case in Delhi high alert aiims expert warning read corona news
Short Title
दिल्ली में मिला नए वेरिएंट का पहला केस, सरकारी सिस्टम हाई अलर्ट पर, जानें क्या क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19 JN.1 Variant in Delhi: दिल्ली में हेल्थ सिस्टम को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है.
Caption
Covid-19 JN.1 Variant in Delhi: दिल्ली में हेल्थ सिस्टम को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है.
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में मिला नए कोरोना वेरिएंट का पहला केस, हाई अलर्ट घोषित, जानें क्या कह रहे AIIMS के एक्सपर्ट

Word Count
641