डीएनए हिंदी: देश में कोविड (Covid-19) का खतरा अभी टला नहीं है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,805 नए केस सामने आए हैं. कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4,30,98,743 हो गई है. कोविड के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 20,303 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Helth Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 22 और मरीजों के इस संक्रमण से जान गंवाने के कारण मृतकों की कुल संख्या 5,24,024 हो गई है. जिन मरीजों ने बीते 24 घंटे में जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केवल केरल में हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.

UTI है Infection की नंबर 1 वजह, पुरुषों के लिए अधिक Risky  है यह बीमारी 

190 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन की डोज

अभी तक कोविड-19 के लिए 84.03 करोड़ सैंपल की जांच हुई है, जिनमें से 4,87,544 नमूनों की जांच एक दिन पहले हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 615 मामलों बढ़े हैं. कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड वैक्सीनेशन मिशन के तहत 190 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है. 

किस राज्य में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें?

आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 22 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हुई है. इस महामारी से अभी तक देश में 5,24,024 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 1,47,845 की महाराष्ट्र में, 69,210 की केरल में, 40,103 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,177 की दिल्ली में, 23,508 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई हैं.

Covid-19: कोरोना से ठीक होने पर 6 महीने तक बना रहता है मौत खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

70 फीसदी मरीज दूसरी बीमारियों के भी थे शिकार

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का ICMR के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Covid-19 fourth wave scare India health death update health ministry Delhi Mumbai UP
Short Title
4th Wave of Covid: फिर बढ़ने लगे कोविड मामले, 24 घंटे में 3,805 केस, 22 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19 संक्रमण के देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस. (तस्वीर-PTI)
Caption

Covid-19 संक्रमण के देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

4th Wave of Covid: फिर बढ़ने लगे कोविड मामले, 24 घंटे में 3,805 केस, 22 की मौत