डीएनए हिंदी: अभी कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढील आपको भारी पड़ सकती है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए  हैं. हालांकि इस अवधि में किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,42,515 हो गई हैं, जिनमें से करीब 14.16 लाख मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से अबतक 25,102 मरीजों की जान गई है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली में 0.20 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 102 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को संक्रमण की दर यही थी लेकिन 91 नए मामले आए थे. वहीं, गत रविवार को 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 और लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 56,511 नमूनों की RT-PCR जांच सहित कुल 63,313 नमूनों की जांच की गई. इस समय 624 मरीज उपचाराधीन हैं, जो एक दिन पहले के 557 मरीजों से अधिक हैं.

विभाग ने बताया कि मंगलवार को गृह पृथकवास में रहकर 262 संक्रमित इलाज करा रहे थे, जिनकी संख्या बढ़कर 289 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को चार महीने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 500 से ऊपर यानी 513 पहुंची थी. विभाग ने बताया कि मंगलवार के 173 के मुकाबले बुधवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 184 हो गई है।

Url Title
Covid-19 Cases in Delhi active coronavirus cases crosses 500 mark after 5 months
Short Title
Covid-19: दिल्ली में मिले 125 नए मरीज, लगातार बढ़ रहे हैं एक्टिव मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid Cases in Delhi
Caption

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA

Date updated
Date published