डीएनए हिंदी: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की स्पीड कम होती जा रही है. राजधानी नई दिल्ली में भी अब स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के एक्टिव मामलों में पिछले एक हफ्ते में 60 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है.

शहर में स्थिति में सुधार को देखते हुए DDMA शुक्रवार को कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील देने पर चर्चा करने के लिए बैठक करने वाला है. पिछले कई दिनों से रोजाना मामलों की संख्या, संक्रमण दर और कई अन्य स्थितियों में सुधार देखा गया है, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से मृतकों की संख्या में खास कमी नहीं आई है.

पढ़ें- घटने लगे Covid-19 केस, 24 घंटे में 1,72,433 लोग संक्रमित, 1008 मरीजों की मौत

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, 26 जनवरी को 10.59 फीसदी संक्रमण दर के साथ रोजाना मामलों की संख्या 7498 और मृतकों की संख्या 29 दर्ज की गई. उस दिन एक्टिव मामलों की संख्या 38,315 थी जबकि कुल मृतकों की संख्या 25,710 थी.

आंकड़ों के अनुसार, दो फरवरी को 4.73 फीसदी संक्रमण दर के साथ रोजाना मामलों की संख्या (Daily Cases of Covid-19) 3028 रह गई और मृतकों की संख्या 27 रही. गुरुवार को एक्टिव मामलों की संख्या 14,870 है जबकि मृतकों की कुल संख्या 25,919 हो गई है.

पढ़ें- Plastic पर 8 घंटे और Skin पर 21 घंटे तक जिंदा रहता है Omicron, एक शोध में हुए नए खुलासे

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह पिछले एक हफ्ते में 210 लोगों की मौत हुई जबकि एक्टिव मामलों की संख्या में करीब 61 फीसदी की कमी आई है. शुक्रवार को होने वाली DDMA की बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने पर भी चर्चा हो सकती है

Url Title
Covid-19 Cases in Delhi Active Cases decreases by 60%
Short Title
Covid: दिल्ली से गुड न्यूज! एक हफ्ते में 60% कम हुए एक्टिव मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid News
Caption

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA

Date updated
Date published