डीएनए हिंदी: देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटें में कोरोना के 3016 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 14 मरीजों की मौत भी हुई है. दैनिक मामलों में बुधवार को आए केसों ने पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले पिछले साल दो अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले सामने आए थे. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, केरल, गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.
कोरोना अपडेट्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार को देश में संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें आठ लोग केरल से थे, जबकि तीन महाराष्ट्र, 2 दिल्ली और 1 हिमाचल प्रदेश से थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है.
शादी तोड़कर प्रेमी संग भागी पत्नी तो पति ने ससुर से लिया बदला, जानें गुस्से में क्या कदम उठाया
पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता
कोरोना अपडेट्स को लेकर डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. यह आंकड़ा 2.73% पर पहुंच गया था. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 13 हजार 509 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि केरल महाराष्ट्र गुजरात में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते सरकारों की चिंता बढ़ गई हैं.
वायनाड तो गया अब अमेठी से भी नहीं उम्मीद? जानें पुराने गढ़ में कौन लेगा कांग्रेस के 'युवराज' की जगह
दिल्ली में आज होगी समीक्षा बैठक
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करने वाले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केजरीवाल सरकार बैठक करने वाली है. अधिकारियों ने बताया है कि बैठक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बुलाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना के बढ़ते मामलों ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,000 से ज्यादा नए केस