डीएनए हिंदीः देश में कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के रोजाना मामले तीन लाख से अधिक आ रहे हैं. IIT मद्रास की स्टडी के मुताबिक 6 फरवरी को कोरोना अपने पीक पर पहुंच सकता है. हालांकि पीक पर पहुंचने के बाद इसके मामलों में तेजी से कमी आने लगेगी. अब भारत के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने भारत में डेल्टा को रिप्लेस कर लिया जो बहुत हद तक मुमकिन है तो इसी साल मार्च महीने में ही भारत में इसके खात्मे की शुरुआत हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Omicron के नए स्ट्रेन BA.2 की भारत में एंट्री, जानिए कितना खतरनाक है ये Virus
मार्च में खत्म हो जाएगा कोरोना?
विशेषज्ञ मार्च के अंत तक कोरोना (Corona Virus) के खत्म होने का अनुमान लगा रहे हैं. WHO के यूरोप जोन के प्रमुख Hans Klunge ने यूरोप के लिए लगाया है कि मार्च 2022 में ही यूरोप में कोरोना Pandemic से Endemic वाले रूप में बदल जाएगी. बता दें कि भारत में 2020 के मार्च महीने में कोरोना को आपदा घोषित किया गया था. अब वैज्ञानिक अनुमान जता रहे हैं कि इसी मार्च महीने में भारत मे भी कोरोना Endemic Stage में पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ेंः विशेषज्ञों का दावा- Covid के कारण चली गई 90 प्रतिशत लोगों की कुछ हद तक आंखों की रोशनी
क्या होता है Endemic?
किसी भी महामारी का Eendemic वह चरण है जब बीमारी इतनी इतनी कमजोर हो जाती है कि वह किसी स्वस्थ व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार नहीं करती है और उसकी भविष्य में किसी तरह की लहर नहीं आती है. वह बीमारी रहती तो लोगों के साथ ही है. उन्हें संक्रमित भी करती है लेकिन उसकी संख्या कम और स्थान सीमित हो जाता है. ऐसे में जब लोगों को जान का खतरा नहीं होता है तो उसे Endemic घोषित कर दिया जाता है.
- Log in to post comments
अगले 2 महीने में दुनिया से खत्म होने लगेगा Covid, वैज्ञानिक बोले- Endemic की ओर बढ़ रहा कोरोना