डीएनए हिंदी: Coronavirus News- देश में कोरोना वायरस के डेली केस महज 7 दिन के अंदर 1249 से करीब ढाई गुना बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गए हैं. गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3016 कोरोना मरीज दर्ज किए गए. करीब छह महीने में यह पहला मौका है, जब डेली कोविड केस का आंकड़ा 3,000 के पार पहुंचा है. आखिरी बार 1 अक्टूबर, 2023 को 3,375 डेली केस दर्ज किए गए थे. सबसे ज्यादा चिंता केरल और महाराष्ट्र ने बढ़ा रखी है, जहां बाकी राज्यों के मुकाबले डेली कोविड केस के आंकड़े दोगुने से भी ज्यादा हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या केरल महाराष्ट्र के कारण ही देश में चौथी लहर आने जा रही है. 

3,000 केस में 6 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में मिले 3,016 केस का ज्यादातर हिस्सा देश के छह राज्यों में से आया है. इन छह राज्यों में देश के कुल डेली केस के 77% मामले दर्ज किए गए हैं. इन राज्यों में भी केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में 50% से ज्यादा केस हैं. केरल में 686, महाराष्ट्र में 483, गुजरात में 401, दिल्ली में 300, हिमाचल में 255 और कर्नाटक में 215 नए मरीज मिले हैं. 

देश में अब कुल एक्टिव केस 13 हजार से ज्यादा

देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीज यानी जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 13,509 है, जबकि महामारी की शुरुआत से अब तक मिले संक्रमितों का आंकड़ा 4,47,12,692 हो गया है. फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 1.19% है, जबकि रिकवरी रेट 98.78% है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Coronavirus Outbreak india update 30 march daily covid 19 cases Delhi Mumbai Maharashtra Kerala Bhopal Lucknow
Short Title
देश में 7 दिन में ढाई गुना बढ़े केस, महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा केस, क्या य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोरोना संक्रमण के देश में बढ़ रहे केस. (तस्वीर-PTI)
Caption

कोरोना संक्रमण के देश में बढ़ रहे केस. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

पिछली बार की तरह इस बार भी इन राज्यों में फट रहा ‘कोरोना बम’, आने वाली चौथी लहर?