डीएनए हिंदी: Arvind Kejriwal Coronavirus- देश में कोरोनावायरस की चौथी लहर का असर कुछ हद तक दिखने लगा है. कई राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में डेली कोविड केस के आंकड़े में उछाल आया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर सभी को सतर्क रहने की अपील की है. बैठक के बाद उन्होंने आम जनता को कोविड-19 के सबवेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही इससे बचने के लिए 5 सलाह भी दी हैं. 

1. दिल्ली में भी XBB.1.16 ही जिम्मेदार

भारत में कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ने के लिए वायरस के सबवेरिएंट ओमिक्रॉन के ही नए प्रतिरूप XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सबवेरिएंट दुनिया में सबसे ज्यादा असरकारी भारत में ही साबित हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान यही वायरस सबसे ज्यादा मिल रहा है. केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में भी इसी सब वेरिएंट के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कही है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली में 48 फीसदी कोरोना मरीजों में यह वेरिएंट पाया जा रहा है.

2. क्या XBB.1.16 से घबराना चाहिए

एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB.1.16 सब वेरिएंट अब तक मिले अन्य सभी कोरोना सब वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. इस कारण यह ज्यादा तेजी से नए मरीज तैयार कर रहा है. यही कारण है कि कुछ ही हफ्ते में केस कई गुना तेजी से बढ़ने लगे हैं. केजरीवाल के मुताबिक, इस वेरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत फिलहाल एक्सपर्ट्स नहीं बता रहे हैं, क्योंकि इसकी चपेट में आकर कोरोना मरीज बनने वालों की संख्या अधिक है, लेकिन उनमें से गंभीर हालत में अस्पताल जाने वालों की संख्या ना के बराबर है. इसका मतलब है कि यह सब वेरिएंट संक्रमण फैलाने का तो काम करता है, लेकिन ज्यादा खतरनाक नहीं है.

3. फिर चिंता की क्या बात है?

दरअसल, अब तक सामने आई रिसर्च में नए सब वेरिएंट XBB.1.16 में कुछ ऐसा म्यूटेशन पाया गया है, जो कोविड वैक्सीन को धोखा दे देता है. इसका मतलब है कि यह वायरस कोविड वैक्सीन की सभी डोज लगवा चुके लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी यही चेतावनी दी है कि वैक्सीन की तीनों डोज लेने के भ्रम में रहकर वायरस की अनदेखी नहीं करें, क्योंकि यह कोरोना डोज ले चुके लोगों को भी निशाना बना सकता है. उन्होंने सभी को बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है.

पढ़ें- Coronavirus: कितना खतरनाक है Omicron का पांचवा वेरिएंट, जानें आगे कितना बुरा हो सकता है जनता का हाल

4. क्या करें यदि आपको हो जाए कोरोना

ICMR ने कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने पर नहीं घबराने के लिए कहा गया है. इन गाइडलाइंस के मुताबिक, अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. यदि कोई गंभीर बीमारी आपको पहले से नहीं है, खासतौर पर आप यदि श्वसन रोग, दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन, बीपी आदि के पीड़ित नहीं हैं तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. महज बुखार, खांसी या गले में सूजन की हालत में घर पर ही क्वारंटीन रहकर इलाज हो जाएगा. यदि सांस फूल रही है और ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो तत्काल अस्पताल में भर्ती हो जाएं. डॉक्टर से लगातार सलाह लेते रहें.

5. कोरोना पीड़ित होने पर इन 9 दवाओं से रहें दूर

ICMR ने कोरोना संक्रमण होने पर 9 दवाओं से दूर रहने के लिए कहा है. ये सभी स्टेरॉयड्स हैं, जो तात्कालिक तौर पर कुछ लाभ देती हुई लगती हैं, लेकिन शरीर को बेहद नुकसान पहुंचाती हैं. इसके चलते कोरोना और ज्यादा खतरनाक होकर कमजोर शरीर पर हमला करता है. इन दवाओं में लोपीनाविर-रिटोनाविर (Lopinavir-ritonavir), हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine), आइवरमेक्टिन (Ivermectin), न्यूट्रलाइजिंग मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Neutralizing monoclonal antibody), कंवलसेंट प्लाज्मा (Convalescent plasma), मोलनुपिराविर (Molnupiravir), फेविपिराविर (Favipiravir), एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) और डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Coronavirus outbreak in India covid vaccine to new omicron xbb 1 16 read what Cm Delhi Arvind Kejriwal suggest
Short Title
कोविड वैक्सीन को भी धोखा दे रहा नया Omicron, केजरीवाल ने दी चेतावनी, 5 पॉइंट्स म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

कोविड वैक्सीन को भी धोखा दे रहा नया Omicron, केजरीवाल ने दी चेतावनी, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात