डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच एंटी वायरल दवा मॉलनुपिरेविर (Molnupiravir) लॉन्च हो गई है. हैदराबाद में गुरुवार को लॉन्च हुई इस दवा की कीमत महज 63 रुपये प्रति कैप्सूल रखी गई है. दवा के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी होगी. बिना डॉक्टर प्रिसकिप्शन (Prescription) के किसी को भी ये दवा नहीं दी जा सकेगी. इस दवा को ऑप्टिमस फार्मा (Optimus Pharma) ने तैयार की है.

इससे पहले सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, टोरेंट फार्मा, ऑप्टिमस फार्मा और हेटेरो फार्मास्युटिकल ने कहा था कि वे DCGI से देश में कोविड-19 (Covid-19) के इलाज में उपयोगी एंटी वायरल दवा मॉलनुपिरेविर के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद इसे जल्द से जल्द बाजार में उतारने को तैयार हैं.

दवा.

सिप्ला ने कहा है कि उसकी योजना इस दवा को सिप्मोलनु ब्रांड नाम के तहत पेश करने की है. इस दवा को भारत के अलावा निम्न एवं मध्यम आय वाले 100 से अधिक देशों में भी मुहैया कराने की योजना है.

Covid-19: Omicron और Delta वेरिएंट में समझें अंतर, ऐसे करें बचाव

किन लोगों को दी जाएगी दवा?

सरकार ने कोविड-19 के इलाज में मॉलनुपिरेविर के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की अनुमति दी थी. इसे वयस्क मरीजों और बीमारी से ज्यादा खतरे वाले लोगों को दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंजूरी देने के बाद एक ट्वीट किया था कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करते हुए CDSCO ने एक दिन में तीन मंजूरियां दी हैं. कोवोवैक्स एवं कॉर्बेवैक्स टीके और मॉलनुपिरेविर दवा को कुछ शर्तों के साथ आपात उपयोग की अनुमति दी गई है.

(रिपोर्ट- प्रसाद भोसेकर)

यह भी पढ़ें-
क्या Mumbai में Corona की तीसरी लहर ने दी दस्तक? तेजी से बढ़ रहे केस
Corona: दिल्ली-मुंबई में Third Wave की आहट, एक दिन में दोगुने हुए केस

Url Title
Coronavirus Optimus Pharma permission emergency situation DCGI Covid-19 pill Molnupiravir
Short Title
कोविड की एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir लॉन्च, इतनी रहेगी कीमत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो सोर्स-https: optimuspharma.com)
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो सोर्स-https: optimuspharma.com)

Date updated
Date published