डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब राहत के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है. इतना ही नहीं, कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में भी पिछले एक हफ्ते में कमी देखने को मिली थी. पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना का दैनिक आकंड़ा 12 हजार के पार चला गया था लेकिन आख़िरी हफ्ते में इसमें 27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो इस बात का अनुमान हैं कि कोरोनावायरस की नई लहर का खतरा टल गया है.
दरअसल, पिछले एक हफ्ते के कोरोना मामलों को देखें तो खास बात यह है कि 13 हफ्तों में पहली बार कोरोना के डेली केसों में लगातार गिरावट ही देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक 23 से 29 अप्रैल के बीच कोरोना के मामलों में 27 फीसदी की कमी देखी गई है और पॉजिटिविटी रेट भी गिरा है.
RSS की तरह तेज प्रताप यादव का DSS, धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती के बाद तैयार कर रहे अपनी 'आर्मी'!
घट गए एक्टिव केस
एक अहम आंकड़ा यह भी है कि पिछले एक हफ्ते में ही एक्टिव केसों की संख्या तेजी से घटी है. 16 से 22 अप्रैल के बीच कोरोना के मामले 73 873 तक पहुंच गए थे लेकिन अब ये केस 55 हजार से नीचे आकर 53,737 तक पहुंच गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं.
कहां मिली राहत और किसने बढ़ाई चिंता
राज्यवार बात करें तो दिल्ली में जहां कोरोना के केस 16 से 22 अप्रैल के बीच दस हजार से ज्यादा आए थे, वहीं अब पिछले हफ्ते ये केस 5893 ही आए. कुछ ऐसे ही केरल, यूपी, हरियाणा और तमिलनाडु का कोरोना ग्राफ भी नीचे आया है जो कि राहत की खबर है. हालांकि इस दौरान पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों समेत ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है.
Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, IMD का अपडेट
तारीख | दैनिक कोरोना केस |
23 अप्रैल | 10,112 |
24 अप्रैल | 7,178 |
25 अप्रैल | 6,660 |
26 अप्रैल | 9,629 |
27 अप्रैल | 9,355 |
28 अप्रैल | 7,533 |
29 अप्रैल | 7171 |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या भारत में टल गया कोरोना का खतरा, पिछले एक हफ्ते में नए केसों में गिरावट ने दिए राहत के संकेत