डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर भारत में एक बार फिर बढ़ने लगा है. रोजाना आ रहे 10 हजार से ज्यादा कोरोना केसों के बीच आज दैनिक मामलों ने बढ़ोतरी के लिहाज से साल 2023 के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 12,591 केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर अब वैक्सीनेशन से लेकर टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं.
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को लेकर बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है. इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 फीसदी है. दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के चलते देश में एक्टिव केसों की संख्या 65,286 तक पहुंच गई है. इस ग्राफ का तेजी से ऊपर जाना लोगों के लिए चिंता का विषय है.
स्कूल ड्रेस और किताबों पर प्राइवेट स्कूलों को नोटिस, दिल्ली सरकार ने क्यों किया ऐसा?
मौत के आंकड़े ने बढ़ाई टेंशन
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि इस दौरान लोग ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना से ठीक होने यानी रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.67 फीसदी है और पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं लेकिन दिक्कत की बात यह भी है कि इस दौरान ही 29 लोगों की मौत भी हो गई है.
#COVID19 | India records 12,591 new cases and 10,827 recoveries in 24 hours; active caseload stands at 65,286
— ANI (@ANI) April 20, 2023
(Representative image) pic.twitter.com/94HJBPQgXe
इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन
कोरोना के सबसे ज्यादा केसों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल, दिल्ली और हरियाणा से आए हैं. केरल से 3117, दिल्ली से 1767, और हरियाणा से 1102 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की खबर हैं. वहीं महाराष्ट् में भी कोरोना का बढ़ते ग्राफ के बीच आज यहा 1,100 नए केस सामने आए हैं जो कि राज्यों के लिहाज से भी बेहद डरावने ही हैं.
सबसे ज्यादा एक्टिव केसों की बात करें तो महाराष्ट्र, केरल दिल्ली, कर्नाटक तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज हैं. अगर बुधवार की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 10,542 मामले सामने आए थे, कल भी 27 मरीजों की मौत हुई थी.
'मैं हूं डॉन' अतीक अशरफ की हत्या पर आरोपियों ने खोले बड़े राज, पुलिस की बढ़ाई टेंशन
बूस्टर डोज लेने की सलाह
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. पिछले 24 घंटों में 2,30,419 लोगों ने टेस्ट करवाया है. अब तक कुल 92.48 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सिर्फ 574 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. अब तक वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. कोरोना के बढ़ते केसों के बीच डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं जिससे कोरोना के किसी भी खतरे का मुकाबला किया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना ने तोड़े साल 2023 के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, 29 की मौत