डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने संक्रमण रोकने के लिए सावधान रहने की जरूरत पर जोर दिया है.

मध्य प्रदेश में कोरोना से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अब विवाह समारोहों में लोगों की संख्या को 250 तक सीमित करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. साथ ही शादी समारोहों के लिए पहले इजाजत लेनी होगी. साथ ही, अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों की संख्या को घटाकर 50 कर दिया गया है.
 
हाल ही में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कई प्रतिबंध हैं. मध्य प्रदेश में कोई अन्य प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन अलग-अलग कार्यों में उपस्थिति को सीमित करने का निर्णय लिया गया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि हमें भी सावधान रहने और एहतियाती उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि देश में सबसे ज्यादा मामले पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.

घर पर ही ठीक हो सकते हैं Omicron के मरीज, घबराने की जरूरत नहीं 

मध्य प्रदेश सरकार की Corona पर नई गाइडलाइन-

1. शादियों में 250 और अंत्येष्टि में 50 लोग ही शरीक हो सकेंगे.
2. स्कूलों को 50 प्रतिशत मौजूदगी के साथ चलाए जाएं. 
3. शहर के सभी बड़े मेले रद्द रहेंगे.
4. राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 6 घंटे का नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाएगा.
5. अधिकारियों को पूरे मध्य प्रदेश में कोविड-19 केंद्रों में एक लाख से अधिक बेड व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
6.  हर दिन कम से कम 60,000 टेस्ट हों, और रोगियों को आइसोलेशन में रखा जाए.
7. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाए जाने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए.

यह भी पढ़ें-
'Maharashtra में January के तीसरे सप्ताह तक होंगे 2 लाख Covid के एक्टिव केस'
Covid: क्या IHU वेरिएंट भी दुनिया में मचाएगा तबाही ? जानें क्या बोला WHO

Url Title
Coronavirus crisis Madhya Pradesh fresh restrictions amid COVID-19 surge new guidelines
Short Title
MP में Omicron पर नए प्रतिबंध लागू, यहां देखें कहां मिली छूट, कहां पाबंदी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh Fresh Restriction.
Caption

Madhya Pradesh Fresh Restriction.

Date updated
Date published