डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 22,270 नए केस सामने आए हैं. 325 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देस में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या अब घटकर 2,53,739 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीनों लहरों में अब तक कुल 5,11,230 लोग जान गंवा चुके हैं. कोविड की तीनों लहरों में देश में अब तक 4,20,37,536 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कुल संक्रमण का 0.59 फीसदी हिस्सा है. देश में कोविड रिकवरी रेट 98.21 फीसदी तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत दर्ज की गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत दर्ज की गई है.
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेने वाली उम्रदराज महिलाओं के लिए कम जानलेवा है Covid: स्टडी
कितने लोगों का हो चुका है टीकाकरण?
एंटी कोविड वैक्सीनेशन मिशन के तहत अब तक देश में 175.03 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में कोविड वायरस की जांच के लिए 12,35,471 लोगों का टेस्ट किया गया है.
दुनिया में क्या है कोविड का हाल?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोविड केस 421.3 मिलियन तक पहुंच गए हैं. 5.87 मिलियन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. टीकाकरण 10.31 बिलियन से अधिक हो चुका है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
क्या होता है Water Weight जिसका बढ़ना है खतरनाक संकेत, समझें यहां
Neck Pain:तकिया भी हो सकता है दर्द की वजह, जानें गर्दन दर्द दूर करने के घरेलू उपाय
- Log in to post comments
Covid-19 संक्रमण की धीमी हुई रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 23 हजार से कम केस