डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई. महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रोन के 1,270 मरीजों में से 374 मरीज रिकवर हो गए हैं.  बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 16,764 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से करीब 7,585 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं वहीं  220 लोगों ने जान गंवा दी है.

Corona: दिल्ली-मुंबई में Third Wave की आहट, एक दिन में दोगुने हुए केस

क्या है देश में Omicron का हाल?

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले 450 हो गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है. केरल में 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16 मामले सामने आए हैं. हरियाणा और ओडिशा में 14-14 केस हैं. लद्दाख, मणिपुर, पंजाब और गोवा में एक-एक ओमिक्रॉन के मामले हैं.

देश में क्या है Coronavirus का हाल?

अब तक देश में कुल 3,48,38,804 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव ममलों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या अब 3,42,66,363 हो गई है. देश में अब तक 4,81,080 लोगों ने जान गंवा दी है. टीकाकरण का आंकड़ा भी 1,44,54,16,714 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-
Bharat Biotech का दावा, 2-18 वर्ष के बच्चों में कोवैक्सीन सुरक्षित
Covid की एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir लॉन्च, इतनी है कीमत

Url Title
Coronavirus Covid-19 crisis Omicron health death update
Short Title
देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 1200 पार, 374 मरीज हुए ठीक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Crisis.
Caption

Coronavirus Crisis.

Date updated
Date published