डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार बड़ी गिरावट आ रही है. 40 दिन बाद एक बार फिर देश में कोविड के केस 50,000 से नीचे पहुंच गए हैं. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीनों लहरों में अब तक 4,26,31,421 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 5,37,045 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 44,877 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 684 मरीजों ने जान गंवा दी है. अब तक कुल 5,08,665 मरीज कोविड से जान गंवा चुके हैं. देश में 4 जनवरी को संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे.
सातवें दिन भी 1 लाख से कम केस
भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही. देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,398 की कमी दर्ज की गई.
Sexual and Reproductive Health Awareness Day जानिए इस दिन के बारे में क्योंकि सेहत के लिए है जरूरी
क्या है कोविड से होने वाली डेथ रेट?
देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 3.17 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4,15,85,711 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन?
नेशनल वैक्सीनेशन मिशन के तहत अभी तक एंटी कोविड वैक्सीन की 172.81 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी.
और भी पढ़ें-
Covid से ठीक होने के बाद नहीं है ऑपरेशन टालने की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कैंसर से ठीक होने के बाद ऐसे करें एक्सरसाइज, जल्द सुधरेगी सेहत
- Log in to post comments

Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)
Covid-19 संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 50 हजार से कम केस