डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है. बीते 24 घंटे में कोविड के 2,35,532 नए केस सामने आए हैं. 871 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,35,939 है.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मामलों की संख्या 20,04,333 है. डेली पॉजिटिविटी रेट अब 13.39 फीसदी पर पहुंच गई है. देश में अब तक कुल 1,65,04,87,260 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 24 घंटे में 17,59,434 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ेंः क्या फिर लौटेगा Black Fungus? इस जगह मिला पहला मरीज

महाराष्ट्र में Covid के कितने केस?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,99,961 हो गई है. महामारी से 8 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 11,759 तक पहुंच गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है. 

#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant

𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/xylfYEakQf pic.twitter.com/T7lFayggxd

झारखंड में कितने Corona केस?

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 912 नए मामले सामने आए हैं. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 912 नए मामले सामने आए, जिनमें से राज्य की राजधानी रांची में 170, पूर्वी सिंहभूम में 219 और सिमडेगा में 200 लोग संक्रमित मिले.  राज्य में 10,383 एक्टिव केस हैं.

बिहार में 1654 नए मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है वहीं 1654 नए केस सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 6 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है उनमें पटना के दो तथा भोजपुर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी के एक-एक मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-
Schools Closed: उत्तर प्रदेश में कोविड की वजह से अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Covid का एक और वेरिएंट NeoCov आया सामने, 3 में से 1 मरीज की होगी मौत

Url Title
Coronavirus Covid-19 crisis Health Death Health Ministry Toll update
Short Title
देश में नहीं थम रही Covid-19 की रफ्तार, 24 घंटे में 2,35,532 नए केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)
Caption

Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

देश में नहीं थम रही Covid-19 की रफ्तार, 24 घंटे में 2,35,532 नए केस, 871 मरीजों की मौत