डीएनए हिंदी: दुनिया के कई हिस्सों में कोविड (Covid-19) की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. भारत में भी कल के मुकाबले कोविड मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में कुल 1,938 नए केस सामने आए हैं.
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 4,24,75,588 हो गई है. बुधवार को कुल 1,778 कोविड केस सामने आए थे.
बीते 24 घंटे में कुल 67 लोगों की मौत हो गई. कोरोना की तीनों लहरों में अब तक कुल 5,16,672 लोग जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 22,427 हो गई है. 24 घंटे में कोविड से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 2,531 हो गई है.
Covid-19 के बढ़ रहे केस, WHO ने दी चेतावनी- नया वेरिएंट बढ़ा रहा जोखिम
देश में क्या है रिकवरी रेट?
कोविड संक्रमण के कुल मामलों में 660 की गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड रिकवरी रेट 98.75 फीसदी तक पहुंच गई है. देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 0.35 फीसदी तक पहुंच गई है.
दुनिया में डरा रहे Covid-19 के आंकड़े, क्या भारत में आ रही कोरोना की चौथी लहर?
कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन?
देश में एंटी कोविड वैक्सीन की 182.23 करोड़ डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 6,61,954 कोविड -19 टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 78.49 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट कराया जा चुका है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
इस वजह से अपने ही बच्चे की जान ले लेती है मां! जानिए Postpartum Depression के बारे में...
Covishield के दोनों डोज के बीच अंतर किया जा सकता है कम, बदलावों के बारे में पहले ही जान लें
- Log in to post comments
दुनिया में दस्तक दे रही Covid की चौथी लहर, देश में भी बढ़ने लगे केस!