डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटो में 17 मरीजों की मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली शहर में संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 65,803 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं.
दिल्ली में पिछले पांच दिनों में 46 की मौत, 34 को थे अन्य गंभीर रोग
राजधानी दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग जैसे रोग थे. जिन 46 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 11 को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा हुआ था.
आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 वर्ष के बीच थी. पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे. जान गंवाने वाले एक -एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी.
एक अधिकारी के मुताबिक, 32 मरीज ICU में भर्ती कराए गए थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं. उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाए गए. (Input- PTI)
- Log in to post comments