डीएनए हिंदी: सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई, जबकि शहर में संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए. यह संख्या एक दिन पहले की तुलना में 16 कम है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में कोविड-19 के 501 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,69,051 हो गई.
पढ़ें- Covid Alert: हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना जरूरी, यूपी भी जारी कर चुका है ऐसा आदेश
सोमवार को अच्छी बात यह रही कि शहर में मृतक संख्या 26,160 में कोई बदलाव नहीं हुआ यानी सोमवार को इलाज के दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए थे. सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले कुल 6,492 कोविड-19 जांच की गई थी. इसके अनुसार कुल 1,188 कोविड रोगी घर पर पृथकवास में हैं.
पढ़ें- Covid-19: हेल्थ मिनिस्ट्री ने केरल को लगाई फटकार, जानिए क्या है वजह
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments