डीएनए हिंदी: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फैलने की गति लगातार बढ़ रही है. देश की राजधानी नई दिल्ली से पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10 हजार 665 जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से पिछले 24 घंटों में 15 हजार 166 नए मामले सामने आए.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.88 फीसदी
राजधानी नई दिल्ली में आज कल के मुकाबले दोगुने कोरोना मरीज सामने आए. दिल्ल में आज 89 हजार 742 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 हजार 665 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में अबतक संक्रमण के कुल 14,74,366 मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में 782 मरीज एडमिट हैं जबकि 377 मरीज कोविड केयर सेंटर जबकि 1 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में एडमिट है. इस वक्त राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन में 11 हजार 551 मरीज हैं.
मुंबई में 61 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज 15 हजार 166 नए मरीज मिले जबकि 3 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. मुंबई में इस वक्त कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 61 हजार 923 है. इस बीमारी से महानगरी में अभीतक 16 हजार 384 लोगों की मौत हो चुकी है.
BMC ने बताया कि 15,166 नए मामले आए हैं जो मार्च 2020 में शुरू हुई महामारी के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को मुंबई में 10,860 मामले आए थे. इससे पहले चार अप्रैल 2021 को मुंबई में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 11,163 मामले आए थे.
- Log in to post comments