डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले कई दिनों से हर दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. इस वजह से राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हो गया है. राजधानी में 11 अप्रैल को एक्टिव मामलों की संख्या 601 थी जो अब बढ़कर चार हजार के करीब पहुंच गई है.
इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों की संख्या में छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है और आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 11 अप्रैल को जहां ऐसे मरीजों की संख्या 447 थी. यह 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई. इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है.
पढ़ें- दिल्ली के सत्य निकेतन में गिरी इमारत, 2 की मौत
हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल एक्टिव मामलों की तीन प्रतिशत से भी कम है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में रोगियों के भर्ती होने की दर कम रही है.
पढ़ें- पढ़ें- भारत के इस शहर में 1 रुपये लीटर बिक रहा Petrol, घंटों लाइनों में खड़े रहे लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments