डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को 22 मई के बाद एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) के सबसे अधिक 1796 नए मामले आए. हालांकि, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

दिल्ली की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 1313 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई थी. इसके साथ ही सात महीने में पहली बार दिल्ली में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या एक हजार के पार गई थी.

शुक्रवार को दैनिक आधार पर आने वाले नए मामलों की संख्या 1,796 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर बढ़कर 2.44 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले 22 मई को कोविड-19 के 2,260 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 182 लोगों की जान भी गई थी.

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ी है. राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने के दौरान कोरोना से कुल नौ लोगों की मौत हुई जो गत चार महीनों में सबसे अधिक है. दिल्ली में अबतक महामारी से 25,107 लोगों की जान जा चुकी है.

Url Title
Coronavirus Cases in Delhi highest since 22 may
Short Title
Covid Cases in Delhi: 22 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक नए मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19
Caption

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA/

Date updated
Date published