डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए 20 अप्रैल को एक बैठक करेगा.

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 299 नए मामले सामने आए और दो दिनों में इसमें 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 137 मामले सामने आए थे.

पढ़ें- दिल्ली के जामिया नगर में सिलेंडर ब्लास्ट, 13 लोग घायल

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक अगले सप्ताह बुधवार को उपराज्यपाल की अध्यक्षता में होगी. बैठक में मौजूदा कोविड स्थिति पर चर्चा होगी, जिनमें मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि भी शामिल है."

पढ़ें- AAP ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका! बड़े नेता ने थामा केजरीवाल का 'हाथ'

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर नजर रख रही है और अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संख्या कम होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार जल्द ही कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी.

पढ़ें- क्या अब Muslim Community भी करेगी बीजेपी को वोट?

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ स्कूली बच्चों के कोविड से संक्रमित होने की की खबरें आई हैं. दिल्ली में संक्रमण दर एक हफ्ते में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि इससे "घबराने की जरूरत नहीं है" क्योंकि दैनिक नए मामलों की संख्या अब भी कम है.

पढ़ें- विपक्ष ने बताया रिमोट कंट्रोल तो भड़के Bhagwant Mann, कहा- जरूरत पड़ी तो अफसरों को भेज दूंगा इजराइल

हालांकि, उन्होंने सुरक्षा उपायों में कमी किए जाने को लेकर आगाह किया. डीडीएमए ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना के फैसले को वापस ले लिया था. फरवरी में, डीडीएमए ने स्थिति में सुधार के मद्देनजर सभी प्रतिबंध हटा दिए थे.

पढ़ें- Arvind Kejriwal ने क्यों की राजनीति छोड़ने की बात? क्या समय पर एमसीडी चुनाव आयोजित करा पाएगी BJP

महामारी की तीसरी लहर के दौरान इस साल 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
coronavirus case increasing in delhi DDMA meeting on 20 April
Short Title
Covid-19 Cases in Delhi:  बढ़ते मामले देख एक्टिव हुआ DDMA, 20 अप्रैल को अहम बैठक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid 19 Update
Date updated
Date published