डीएनए हिंदी: एक तरफ जहां कोरोना को लेकर देशवासी रिलैक्स मोड में आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यह वायरस किसी को चैन की सांस लेने देने के मूड में नहीं है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या कल से 36.6 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना को लेकर जारी टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक 185.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में फिलहाल एक्टिव केस 11,871 हैं. रिकवरी रेट 98.76% है. पिछले 24 घंटों में 1,198 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.23% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.22% है. अब तक कुल 79.20 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,81,374 कोरोना टेस्टिंग हुई है.
बता दें कि टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. फ्रंट मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. मुंबई में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को कोविड-19 की दोनों डोज मिल चुकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि उसने 92,36,500 के मूल लक्ष्य के मुकाबले मंगलवार को 92,42,888 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने पुष्टि की कि मुंबई ने देश भर में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के 14 महीने से ज्यादा समय बाद पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
पुडुचेरी में 5 अप्रैल को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. केंद्र-शासित प्रदेश के चारों क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 246 नमूनों की जांच की, जिसमें संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Corona Virus Update : Covid के मामलों में बड़ा इजाफा, 24 घंटे में बढ़े 37 फीसदी केस