डीएनए हिंदी: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी करने के एक मामले में निलंबित कर दिया गया है. पुलिसकर्मी ने मेदांता हॉस्पिट के एक नर्सिंग स्टाफ की कथित तौर पर लाठी से पिटाई की थी. जब यह बात विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है. मयंक तोमर नाम एक शख्स ने पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
Haryana में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, टार्गेट पर था पंजाब
क्या है पूरा मामला?
एक पुलिस प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि सदर थाने में तैनात एएसआई (ASI) को डीसीपी (मुख्यालय) ने मंगलवार को निलंबित कर दिया था. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को जब शिकायतकर्ता अपनी कार बैक कर रहा था तभी उसकी कार पुलिसकर्मी के वाहन से लड़ गई थी.
टूट गई है शिकायतकर्ता की फेशियल बोन
मयंक तोमर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैसे ही कार से पुलिसकर्मी की गाड़ी टच हुई, उसने बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसकी फेशियल बोन भी टूट गई है. मयंक तोमर गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहने वाले हैं. वह गुरुग्राम के एक पीजी में रहते हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
Rajasthan: धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने वाली महिला गिरफ्तार, बोली- पैसा दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी
Surat: 8 महीने की बच्ची से हैवानियत, Caretaker ने पीटा, ब्रेन हेमरेज होने से हालत गंभीर
- Log in to post comments
Road Rage Case: नर्सिंग स्टाफ की डंडे से की थी पिटाई, पुलिसकर्मी सस्पेंड