डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी से निलंबित की गई प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. नूपुर शर्मा ने कहा कि मैं महादेव का अपमान सह नहीं पाई, इसलिए आक्रोश में ऐसी बात कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.

बीजेपी से निलंबित किए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुव्वारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने आक्रोश में आकर कुछ चीजें कह दी.'

'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं'
उन्होंने कहा कि 'अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.' 

ये भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक्शन, BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से सस्पेंड

नवीन जिंदल ने भी ट्वीट माफी मांगी
वहीं, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं लेकिन सवाल सिर्फ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफरत फैलाते हैं.'

BJP ने नूपुर शर्मा को किया सस्पेंड
बता दें कि इस विवाद को शांत करने के लिए बीजेपी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Noopur Sharma) को पार्टी से छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया. वहीं हाईकमान ने बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को निलंबित कर दिया है.

बीजेपी बोली-पार्टी सभी धर्मों का करती है सम्मान
बीजेपी (BJP) ने एक आधिकारिक लेटर जारी करके कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. पार्टी ने कहा है कि वह किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति के अपमान को स्वीकार नहीं करती है. बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारत के हजारों सालों के इतिहास में हर धर्म अच्छे से फैला है और विकसित हुआ है. बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति के अपमान किए जाने की घटना की बीजेपी सख्ती से निंदा करती है.'

ये भी पढ़ें- Noopur Sharma के बयान पर मचा बवाल, BJP ने लेटर जारी करके कहा- हम हर धर्म का सम्मान करते हैं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Controversial remarks on Prophet Nupur Sharma apologized said I did not intend to hurt anyone
Short Title
Nupur Sharma ने मांगी माफी, कहा-महादेव का अपमान सह नहीं पाई, शब्द वापस लेती हूं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नूपुर शर्मा
Caption

नूपुर शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

Nupur Sharma ने मांगी माफी, कहा- महादेव का अपमान सह नहीं पाई, शब्द वापस लेती हूं