डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (Wayanad) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टीकाकरण (Vaccination) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन अभियान को महज एक जुमला करार दिया है.
राहुल गांधी ने वयस्क आबादी को इस साल के अंत तक एंटी कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के वादे के अधूरे रहने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. केंद्र सरकार ने जून में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा था कि इस साल के अंत तक वयस्क आबादी को एंटी कोविड वैक्सीन की डोज लग जाएगी.
राहुल गांधी ने साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को केंद्र सरकार के मिशन वैक्सीनेशन पर सवाल खड़ा करते हुए एक ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार का वादा था कि 2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएंगे. आज साल का अंत है. देश अब भी वैक्सीन से दूर, एक और जुमला चकनाचूर!'
DNA एक्सप्लेनर: Covid के बाद आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ Term Insurance
वैक्सीनेशन पर क्या है देश की स्थिति?
देश भर में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना वैक्सीन की 144.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 84.51 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 60.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दोनों खुराक ले ली है. 18 वर्ष की आयु से अधिक के लाभार्थियों की कुल संख्या 94 करोड़ है.
यह भी पढ़ें-
Bharat Biotech का दावा, 2-18 वर्ष के बच्चों में कोवैक्सीन सुरक्षित
Covid की एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir लॉन्च, इतनी है कीमत
- Log in to post comments